-गौतम के पकड़े गये हत्यारों ने पुलिस को बताया

-चाकू से गोदकर, तीन फीट के गड्ढे में डाला, फिर पत्थर डाल दिया

-पुलिस ने रात साढे़ ग्यारह बजे लाश को निकाला

PATNA : गौतम ख्ख् अगस्त की शाम से लापता था। आखिरकार क्क् दिन बाद उसकी लाश उसके घर से कुछ ही दूरी महन्थ कॉलेज के आपोजिट मुखिया लॉज के पास कूडे़दान के पास एक गड्ढे में मिली। गड्ढे में पत्थर रखकर लाश को नीचे दबा दिया गया था। उसमें पानी भरा हुआ था। पुलिस ने रात को साढ़े ग्यारह बजे लाश को गड्ढे से निकाला। इस मामले में गौतम के इलाके में ही रहने वाले दो अपराधियों गोविन्दा और सन्नी को गिरफ्तार किया गया है। उन लोगों ने पुलिस के सामने कबूल किया कि पहले गौतम ने पुलिस वालों को खबर देकर उन लोगों को गिरफ्तार करवाया था इसी खुन्नस को लेकर उन लोगों उसे मार डाला। वैसे पहले से गौतम की सन्नी और गोविन्दा से पहचान थी। एक ही इलाके में रहते थे।

चाकू गोदकर बेरहमी से मारा

पुलिस ने गोविन्दा को जेल से रिमांड पर लिया। वह चोरी के एक मामले में जेल भेजा गया था। पहले ही सन्नी को पकड़ लिया गया था। सन्नी पुलिस के पास कोई राज नहीं खोलना चाहा तब पुलिस ने गोविन्दा पर हाथ डाला। गोविन्दा के पास से गौतम की मोबाइल भी मिली थी। बाद में दोनों से अलग पूछताछ की गई तो सारा राज सामने आ गया। इन लोगों ने मिलकर ही गौतम को मारा था इनके साथ एक और अपराधी मिथुन था जो फिलहाल फरार है। गोविन्दा और सन्न्नी ने पुलिस को बताया कि ख्ख् अगस्त को ही वह सन्नी को मार डाले। एक साथ खाया पिया। इसी दौरान उससे बहस हो गई और चाकू से गोदकर उसे मार डाला। फिर कूड़ादान के पास पानी में गाड़ दिया। पुलिस मिथुन की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। गौतम की बॉडी का पोस्टमार्टम हो गया। उसके भाई मनोज ने बताया कि चोरों की जानकारी देकर पकड़वाया था इस कारण उसे मार डाला। गौतम ड्राइवर था।