हुर्रियत कांफ्रेंस के अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी ने आज कश्मीर बंद करने की घोषणा की थी. यह बंद मसर्रत आलम की गिरफ्तारी के विरोध में बुलाया गया था. अब पता चला है कि बंद के दौरान नर्बल क्षेत्र में पुलिस ने अराजकतत्वों पर फायरिंग की. फायरिंग में एक युवक की मौत की सूचना है. मृतक की पहचान सुहैल के रूप में की गई है.इससे पहले दक्षिण कश्मीर में आलम को पाकिस्तान का झंडा फहराने के मामले में शुक्रवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. यही नहीं गिरफ्तारी के बाद कश्मीर में पुलिस और अलगाववादियों के बीच हिंसा की वारदात भी हुई थी और मर्सरत ने ये भी कहा था कि पाकिस्तानी झंडा लहराना उसके लिए कोई नयी बात नहीं है.

उसकी गिरफ्तारी के दौरान सुरक्षा बलों पर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पत्थरबाजी की थी. प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रीय ध्वज को जलाया था. हालांकि सुरक्षा बलों ने इस भीड़ को नियंत्रित कर इलाके में चौकसी बढ़ा दी है.

इससे पहले अलगाववादियों के प्रति नरम रवैया अपनाने वाले जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मुहम्मद सईद को आखिरकार अलगाववादी मसर्रत आलम के खिलाफ कठोर होना पड़ा. पहले श्रीनगर में 15 अप्रैल को पाकिस्तान समर्थक नारेबाजी करने और पाक झंडा फहराने के आरोप में मसर्रत को शुक्रवार को गिरफ्तार तो कर लिया गया था, लेकिन उस पर राष्ट्रद्रोह का मामला दर्ज नहीं किया गया था. चौतरफा विरोध के बाद रात में पुलिस को पाकिस्तानी झंडा फहराने वाले मसर्रत के खिलाफ धारा 121-ए के तहत राष्ट्रद्रोह और धारा 124 के तहत देश के खिलाफ जंग छेडऩे जैसे मामले दर्ज करने पड़े. इसके बाद उसे मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया, जहां उसे सात दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया.

News courtesy jagran.com

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk