पांचवें चरण में 1769 उम्मीदवारों की किस्मत का फ़ैसला होना है जिनमें केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे, पूर्व प्रधानमंत्री और जनता दल सेकुलर के नेता एच डी देवेगौड़ा, नंदन निलकेणी, केंद्रीय मंत्री वीरप्पा मोइली और श्रीकांत जेना तथा शत्रुघ्न सिन्हा शामिल हैं.

गुरुवार को ही ओडिशा विधानसभा की 77 और पश्चिम बंगाल की दो सीटों के लिए भी मतदान हो रहा है.

बिहार की राजधानी पटना के एक मतदान केंद्र पर मौज़ूद बीबीसी संवाददता पंकज प्रियदर्शी के मुताबिक़ वो जिस मतदान केंद्र पर हैं, वहां पाटिलपुत्र लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रही लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती ने सुबह ही मतदान किया.

मुद्दे

वहां पहुँचे मतदाताओं ने बताया कि उनके लिए महंगाई, शिक्षा और रोज़गार प्रमुख मुद्दे है. वो चाहते हैं कि नई सरकार इस दिशा में काम करे.

पश्चिम बंगाल में आज चार लोकसभा सीट के लिए मतदान हो रहा है. वहाँ के कूचबिहार के एक मतदान केंद्र पर मौजूद बीबीसी संवाददाता अमिताभ भट्टाशाली के मुताबिक़ सुबह सात बजे मतदान शुरू होने से क़रीब 45 मिनट पहले से ही मतदाता मतदान केंद्रों पर पहुँचने लगे थे.

आम चुनाव: पांचवें चरण में 121 सीटों पर मतदान जारी

मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. उन्होंने बताया कि इस बार के चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था पर नज़र रखने के लिए एक पुलिस पर्यवेक्षक भी तैनात किए गए हैं.

पांचवे चरण में कर्नाटक की सभी 28 लोकसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है. राजधानी बंगलौर में मौज़ूद बीबीसी संवाददाता तुषार बनर्जी ने बताया कि मतदान को लेकर लोगों में ख़ासा उत्साह देखा जा रहा है, ख़ासकर युवाओं में.

उत्साह

लोग सुबह से मतदान केंद्रों पर क़तार में खड़े नज़र आ रहे हैं. बुज़ुर्ग लोगों को मतदान के लिए उनके परिजन सहारा देकर लाए हैं.

उन्होंने बताया कि प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. इसके लिए राज्य में सुरक्षा बलों के 85 हज़ार जवानों को तैनात किया गया है. मतदान के लिए राज्य में 54 हज़ार मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिन पर क़रीब चार करोड़ 62 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

आम चुनाव: पांचवें चरण में 121 सीटों पर मतदान जारी

गुरुवार को ही बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव की बेटी मीसा भारती और कृषि मंत्री शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले की किस्मत का भी फ़ैसला भी ईवीएम में दर्ज हो जाएगा. पांचवें चरण के मतदान में 16.61 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

पांचवें चरण में लोकसभा की जिन 121 सीटों के लिए मतदान होना है, उनमें 36 सीटें कांग्रेस के पास हैं जबकि उसकी प्रमुख प्रतिद्वंदी भाजपा के क़ब्ज़े में 40 सीटें हैं.

International News inextlive from World News Desk