PATNA : बिहार में रहने वाले समान्य वर्ग के छात्रों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। छात्रावास में रहने वाले सामान्य वर्ग के छात्रों को बीपीएल दर पर गेहूं और चावल उपलब्ध कराया जाएगा। हालांकि, छात्रावास में एससी, एसटी, ओबीसी एवं अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों की संख्या कम से कम दो तिहाई होने पर ही सामान्य वर्ग के छात्रों को योजना का लाभ दिया जाएगा। गुरुवार को पटना में यह जानकारी देते हुए केंद्रीय उपभोक्ता, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान ने बताया कि योजना से बिहार के एक करोड़ से अधिक छात्रों को लाभ होगा। इसके लिए मंत्रालय ने योजना को बिहार में लागू करने की स्वीकृति दे दी। इस योजना को देश में लागू करने को केंद्र सरकार से मंजूरी प्रदान मिल गई है। पासवान ने कहा कि छात्रों को 2 रुपये प्रति किलो की दर से गेहूं और 3 रुपये प्रति किलो की दर से चावल दिया जाएगा। प्रत्येक छात्र को प्रतिमाह 15 किग्रा गेहूं अथवा चावल दिया जाएगा।