जीत से पहले ही छपे जीत के डाक टिकट

जर्मनी सरकार ने फीफा वर्ल्ड कप 2014 जीतने की खुशी में एक डाक टिकट जारी करना तय किया है. इस मामले में सबसे जरूरी बात यह है कि इनमें से पचास लाख टिकटों को फाइनल में जीत के पहले ही प्रिंट कर लिया गया था. इस पर जर्मनी के फाइनेंस मिनिस्टर वित्त मंत्री वोल्फगैंड शाउबुले ने कहा, ‘इस साल हमने काफी पहले ही उम्मीद कर ली थी कि हमारी टीम खिताब जीतेगी.’ उन्होंने कहा, ‘यह बेजोड़ है कि टीम ने इस सपने को हकीकत में बदला. मैं उम्मीद करता हूं कि ये डाक टिकट देश के लोगों को उस खुशी की याद दिलाते रहेंगे जो टीम ने हमें दी है.’

थर्सडे से बिक्री शुरू

अर्जेंटीना के खिलाफ विजयी गोल मारने के साथ ही जर्मनी ने ब्राजील की सरजमीं पर 2014 वर्ल्डकप जीतने का सपना पूरा कर लिया. इस जीत को याद रखने के लिए लांच किया गया डाक टिकट 60 सेंट का हैं. इस टिकट पर ‘जर्मनी फुटबॉल वर्ल्ड चैम्पियन 2014’ लिखा है. इसको थर्सडे से बिक्री के लिए अवेलेबल किया जाएगा. हालांकि इसके पहले इस टिकट की मोमेंटो कॉपी कोच, खिलाड़ियों और टीम स्टाफ को दी जाएंगी.

पूरी टीम को सम्मान

इस टिकट को डिजाइन करने वाले ग्राफिक डिजाइनर लुट्ज मेंजे ने बताया कि डाक टिकट की ईमेज में जर्मनी के फुटबॉलर्स को भागते हुए दिखाया गया है. लेकिन उनके फेसेस को नहीं दिखाया गया है जिससे पूरी टीम का सम्मान हो.  

टीम पर था पूरा विश्वास

इस टिकट को जारी करने के लिए आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में जब एक रिपोर्टर ने पूछा कि अगर जर्मनी हार जाता तो इन टिकट का क्या होता. इस बात का हंसते हुए जवाब दिया गया कि हमें हमेशा से विश्वास था कि जर्मनी की टीम जीतेगी.

inextlive from News Desk