- मेरठ में अच्छी एजुकेशन के लिए वेंकटश्वरा ग्रुप बेहतर ऑप्शन

- दूर-दराज से आने वाले स्टूडेंट्स को मिल रही अच्छी अपॉच्र्युनिटी

<- मेरठ में अच्छी एजुकेशन के लिए वेंकटश्वरा ग्रुप बेहतर ऑप्शन

- दूर-दराज से आने वाले स्टूडेंट्स को मिल रही अच्छी अपॉच्र्युनिटी

Meerut:Meerut: वेंकटेश्वरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस स्टूडेंट्स के लिए बेस्ट क्वालिटी एजुकेशन प्रोवाइड कराता है। एनसीआर में वेंकटेश्वरा एक बेस्ट एजुकेशन इंस्टीट्यूशन है। जहां स्टूडेंट्स के लिए बेहतर सुविधाएं हैं। स्टूडेंट्स को विजन और मिशन दोनों प्रोवाइड कराई जाती है। इसके साथ ही वेंकटेश्वरा ग्रुप की श्री वेंकटेश्वरा यूनिवर्सिटी भी अपने आप में एक अलग पहचान रखती है। वेंकटेश्वरा ग्रुप ने 1998 में एजुकेशन के क्षेत्र में एक नई शुरुआत की। जो आज स्टूडेंट्स को बेस्ट एजुकेशन प्रोवाइड करा रहा है।

इसलिए लें प्रवेश

वेंकटेश्वरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में स्टूडेंट्स के लिए एक शानदार माहौल है। स्टूडेंट्स एडमिशन लेना चाहते हैं तो यह अच्छी च्वाइस है। यहां स्टूडेंट्स को बेहतर और क्वालिटी एजुकेशन प्रोवाइड कराई जाती है। एजुकेशन के साथ जॉब प्लेसमेंट में भी अपॉच्र्युनिटी उपलब्ध कराई जाती हैं। स्टूडेंट्स के लिए इंटरनेशनल सेमिनार होते हैं।

फुल टाइम कोर्सेज सीट

- एमबीए 60

- बीटेक 360

- बीएड 400

- एमएड 35

- बीपीएड 50

- बीलिब 60

- डीफार्मा 60

- बीसीए 180

- बीबीए 120

- बीटीसी 50

- बीकॉम 60

इसके अलावा यूजी, पीजी, पीएचडी, पॉलिटेक्निक, एमफिल एजुकेशन, पीजीडीएम, एमटेक (फुल और पार्ट टाइम), एमसीए, बीफार्मा आदि कोर्स भी संचालित हैं।

विशेषताएं

- देश की पहली प्राइवेट ओपन यूनिवर्सिटी इस ग्रुप की है

- बीएड में सबसे अधिक सीटें यहां हैं

- अत्याधुनिक सुविधाजनक कैंपस

- सेंट्रल वर्कशॉप

- उच्चस्तरीय अध्यापन

- अनुभवी स्टाफ

- सभी एरिया में भरपूर अवसर

- स्टूडेंट्स के लिए स्कॉलरशिप की सुविधा

- स्टूडेंट्स के लिए विश्वस्तरीय आधुनिक लाइब्रेरी और लेबोरेटरी

-स्टूडेंट्स के लिए कैंपस में वाईफाई हॉस्टल की सुविधा उपलब्ध।

वेंकटेश्वरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस एक नजर में

- बारह इंस्टीट्यूशंस

- दो यूनिवर्सिटीज (श्री वेंकटेश्वरा यूनिवर्सिटी गजरौला और वेंकटेंश्वरा ओपन यूनिवर्सिटी अरुणाचल प्रदेश)

- 1200 फैकल्टी मेंबर

- 20000 स्टूडेंट्स

- वाई-फाई कैंपस

- हाई लेवल लेबोरेटरी

प्लेसमेंट

- स्टूडेंट्स का अच्छी कंपनीज में सौ फीसदी प्लेसमेंट

- प्लेसमेंट से पहले स्टूडेंट्स के लिए ग्रुप डिस्कशन, मॉक इंटरव्यूज, जनरल नॉलेज सेशन और प्री प्लेसमेंट क्लासेज

एडमिशन प्रोसेस

- स्टूडेंट्स एडमिशन के लिए एप्लीकेशन फॉर्म वेंकटेश्वरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन और वेंकटेश्वरा यूनिवर्सिटी की वेबसाइट या फिर कैंपस से डायरेक्ट ले सकते हैं।

- एप्लीकेशन फॉर्म का निर्धारित शुल्क डीडी या फिर डायरेक्ट पैसे जमा करके प्राप्त किया जा सकता है।

अवार्ड एंड रैंकिंग

- वेंकटेश्वरा ग्रुप के चेयरमैन को 2010 में यूपी रत्न अवार्ड मिला।

- वेंकटेश्वरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन को नैक से बी ग्रेड।

स्कॉलरशिप स्कीम भी मौजूद

- मेरिटोरियस स्टूडेंट्स जो फाइसेंशियल वीक हैं, उसको स्कॉलरशिप की भी व्यवस्था की गई है।

- 80 परसेंट से ऊपर अंक पाने वाले स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप की व्यवस्था होती है।

कांटेक्ट नंबर

वेंकटेश्वरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, एनएच-58, दिल्ली-रुड़की बाईपास जटौली मेरठ

- 121-4006862

- 8859500733/34/35

वेबसाइट - < वेंकटेश्वरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस स्टूडेंट्स के लिए बेस्ट क्वालिटी एजुकेशन प्रोवाइड कराता है। एनसीआर में वेंकटेश्वरा एक बेस्ट एजुकेशन इंस्टीट्यूशन है। जहां स्टूडेंट्स के लिए बेहतर सुविधाएं हैं। स्टूडेंट्स को विजन और मिशन दोनों प्रोवाइड कराई जाती है। इसके साथ ही वेंकटेश्वरा ग्रुप की श्री वेंकटेश्वरा यूनिवर्सिटी भी अपने आप में एक अलग पहचान रखती है। वेंकटेश्वरा ग्रुप ने क्998 में एजुकेशन के क्षेत्र में एक नई शुरुआत की। जो आज स्टूडेंट्स को बेस्ट एजुकेशन प्रोवाइड करा रहा है।

इसलिए लें प्रवेश

वेंकटेश्वरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में स्टूडेंट्स के लिए एक शानदार माहौल है। स्टूडेंट्स एडमिशन लेना चाहते हैं तो यह अच्छी च्वाइस है। यहां स्टूडेंट्स को बेहतर और क्वालिटी एजुकेशन प्रोवाइड कराई जाती है। एजुकेशन के साथ जॉब प्लेसमेंट में भी अपॉच्र्युनिटी उपलब्ध कराई जाती हैं। स्टूडेंट्स के लिए इंटरनेशनल सेमिनार होते हैं।

फुल टाइम कोर्सेज सीट

- एमबीए म्0

- बीटेक फ्म्0

- बीएड ब्00

- एमएड फ्भ्

- बीपीएड भ्0

- बीलिब म्0

- डीफार्मा म्0

- बीसीए क्80

- बीबीए क्ख्0

- बीटीसी भ्0

- बीकॉम म्0

इसके अलावा यूजी, पीजी, पीएचडी, पॉलिटेक्निक, एमफिल एजुकेशन, पीजीडीएम, एमटेक (फुल और पार्ट टाइम), एमसीए, बीफार्मा आदि कोर्स भी संचालित हैं।

विशेषताएं

- देश की पहली प्राइवेट ओपन यूनिवर्सिटी इस ग्रुप की है

- बीएड में सबसे अधिक सीटें यहां हैं

- अत्याधुनिक सुविधाजनक कैंपस

- सेंट्रल वर्कशॉप

- उच्चस्तरीय अध्यापन

- अनुभवी स्टाफ

- सभी एरिया में भरपूर अवसर

- स्टूडेंट्स के लिए स्कॉलरशिप की सुविधा

- स्टूडेंट्स के लिए विश्वस्तरीय आधुनिक लाइब्रेरी और लेबोरेटरी

-स्टूडेंट्स के लिए कैंपस में वाईफाई हॉस्टल की सुविधा उपलब्ध।

वेंकटेश्वरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस एक नजर में

- बारह इंस्टीट्यूशंस

- दो यूनिवर्सिटीज (श्री वेंकटेश्वरा यूनिवर्सिटी गजरौला और वेंकटेंश्वरा ओपन यूनिवर्सिटी अरुणाचल प्रदेश)

- क्ख्00 फैकल्टी मेंबर

- ख्0000 स्टूडेंट्स

- वाई-फाई कैंपस

- हाई लेवल लेबोरेटरी

प्लेसमेंट

- स्टूडेंट्स का अच्छी कंपनीज में सौ फीसदी प्लेसमेंट

- प्लेसमेंट से पहले स्टूडेंट्स के लिए ग्रुप डिस्कशन, मॉक इंटरव्यूज, जनरल नॉलेज सेशन और प्री प्लेसमेंट क्लासेज

एडमिशन प्रोसेस

- स्टूडेंट्स एडमिशन के लिए एप्लीकेशन फॉर्म वेंकटेश्वरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन और वेंकटेश्वरा यूनिवर्सिटी की वेबसाइट या फिर कैंपस से डायरेक्ट ले सकते हैं।

- एप्लीकेशन फॉर्म का निर्धारित शुल्क डीडी या फिर डायरेक्ट पैसे जमा करके प्राप्त किया जा सकता है।

अवार्ड एंड रैंकिंग

- वेंकटेश्वरा ग्रुप के चेयरमैन को ख्0क्0 में यूपी रत्न अवार्ड मिला।

- वेंकटेश्वरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन को नैक से बी ग्रेड।

स्कॉलरशिप स्कीम भी मौजूद

- मेरिटोरियस स्टूडेंट्स जो फाइसेंशियल वीक हैं, उसको स्कॉलरशिप की भी व्यवस्था की गई है।

- 80 परसेंट से ऊपर अंक पाने वाले स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप की व्यवस्था होती है।

कांटेक्ट नंबर

वेंकटेश्वरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, एनएच-भ्8, दिल्ली-रुड़की बाईपास जटौली मेरठ

- क्ख्क्-ब्00म्8म्ख्

- 88भ्9भ्007फ्फ्/फ्ब्/फ्भ्

वेबसाइट - www.svu.edu.in

www.svu.edu.in

- <- www.venkateshwaragroup.in

www.venkateshwaragroup.in

हमारे यहां एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। स्टूडेंट ऑनलाइन फॉर्म डाउनलोड करके या फिर डायरेक्ट प्रोसपेक्ट्स लेकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। स्टूडेंट्स को बेहतर एजुकेशन देना ही हमारा लक्ष्य है।

- डॉ। एनके सिन्हा, सीईओ, वेंकटेश्वरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस