No time for working women

एक वर्किंग वुमेन के लिए अपने बिजी शेड्यूल में से पार्लर और होम ब्यूटी रेमिडीज के लिए टाइम निकालना मुश्किल हो जाता है. इसका एक बेहतर सॉल्यूशन ये है कि एक दिन में सबकुछ कर लेने के बजाय आप दो-तीन दिन पहले से रोज थोड़ा वक्त अपने ब्यूटी रिजाइम के लिए निकालें. लैक्मे सैलॉन, नई दिल्ली की मैनेजर श्रुति चोपड़ा हमें करवा चौथ के लिए एक परफेक्ट और ईजी ब्यूटी रिजाइम के बारे में बता रही हैं जिससे आप सिर्फ तीन दिनों में खुद को एक अच्छा मेकओवर दे सकती हैं...  

Day 1: Hair cut and Hair spa

अगर आप खुद को एक नया लुक देना चाहती हैं तो सबसे पहले एक अच्छा सा हेयरकट ले सकती हैं. हेयरकट को अच्छे से सेट होने में दो दिन लगते हैं तो सबसे हेयरकट ही कराएं.

अगर आपके बाल रफ और ड्राई हैं या उन्हें नरिश्मेंट की जरूरत है तो आप हेयर स्पा, डीप कंडीशनिंग और हेड मसाज के लिए जा सकती हैं. इससे आपके बाल सॉफ्ट और शाइनी हो जाएंगे.

Day 2: Waxing, bleach and facial

दूसरा दिन वैक्सिंग के लिए आइडियल रहेगा. इसका एक फायदा ये होगा कि अगर वैक्सिंग से आपकी स्किन पर रेडनेस जैसी प्रॉब्लम्स हो जाती हैं तो एक या दो दिन में वो ठीक हो जाएगी और आपको परफेक्ट स्किन मिलेगी.

इसी दिन आप ब्लीचिंग और फेशियल भी करवा सकती हैं. ब्लीच से आपके फेस पर होने वाले डार्क स्पॉट्स, ब्लेमिशेज नहीं दिखेंगे. फेशियल में आपके फेस की स्क्रबिंग, मॉइश्चराइजिंग और एक्सफॉलिएशन किया जाता है.

Day 3: Manicure, pedicure and face mask

तीसरा दिन आप पेडिक्योर और मेनिक्योर के लिए यूटिलाइज कर सकती हैं. इससे आपके  हाथों और पैरों के साथ-साथ नेल्स को भी क्लीन किया जाता है.

आपके ब्यूटी रिजाइम के आखिरी दिन चेहरे पर फेस मास्क लगाया जाता है. यह आपकी स्किन टाइप के अकॉर्डिंग ही अप्लाई किया जाता है और इससे आपके फेस पर एक फाइनल ग्लो

आता है.  

Homemade tips

करवा चौथ पर उन्‍हें ऐसे करें इंप्रेसअगर आपके पास पार्लर जाने का टाइम ना हो तो इन टिप्स की हेल्प से आप घर बैठे कुछ ही दिनों में अपनी स्किन पर ग्लो ला सकती हैं.

1. फेस पर लेमन जूस लगाने से स्किन पर ग्लो आता है और यह एक अच्छा ब्लीचिंग एजेंट भी होता है.

2. केले को मैश करके उसका पल्प लगाएं और 15 मिनट बाद वॉश कर लें इससे आपको फेस पर अलग ही डिफरेंस दिखेगा. इसे आप रोज लगा सकते हैं.

3. स्किन को सॉफ्ट और स्मूद बनाने के लिए एग के व्हाइट पार्ट को लगाएं.

Makeup tips

करवा चौथ की शाम जब आप तैयार हो रही हों तो आपका मेकअप आपके कॉस्टयूम के साथ मैच करना चाहिए.

1. ब्लशर अपकी स्किन टोन और टेक्सचर से मैच करते हुए हो. आप सॉफ्ट पिंक, रेड, पीच, गोल्डन  ब्राउन, प्लम जैसे शेड्स यूज कर सकती हैं. 

2. हेयरस्टाइल अपने फेस और ड्रेस के अकॉर्डिंग  बनाएं. अगर बाल खुले रख रही हैं तो हेयर सीरम भी अप्लाई करें इससे बालों में शाइन आएगी.   

3. पहले आप न्यूड लिप लाइनर अप्लाई करें उसके बाद स्किल टोन को कॉम्प्लीमेंट करती हुई लिप्सटिक लगाएं.   

4. आप आई शैडो में दो कलर्स का कॉम्बिनेशन भी यूज कर सकती हैं जैसे पिंक और ब्राउन.