MATHURA (21 March): यमुना एक्सप्रेस वे पर सोमवार को स्कॉर्पियो कलाबाजी खाते हुए सर्विस रोड पर नीचे आ गिरी। गाजियाबाद से आगरा जा रही इस स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए। हादसे में गाजियाबाद में तैनात एसएसपी धर्मेद्र यादव की भतीजी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी भांजी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। पांच अन्य लोग भी इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे की जानकारी मिलते ही मथुरा, गाजियाबाद और हाथरस पुलिस घटनास्थल पर दौड़ पड़ी। घायलों को मथुरा शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गाजियाबाद निवासी गिरीश चंद यादव अपनी पत्नी सरिता यादव, पुत्र यशकीर्ति, पुत्री त्रिसा, तनवी और अनु पुत्री प्रवीन यादव, गनर विपिन दुबे के साथ स्कॉर्पियो (यूपी-क्म् एआर म्ख्फ्क्) में गाजियाबाद से आगरा की ओर जा रहे थे। यमुना एक्सप्रेस वे के माइल स्टोन (क्ख्फ्-क्ख्ब्) के बीच स्कॉर्पियो का टायर फट गया। बेकाबू होकर स्कॉर्पियो कलाबाजी खाते हुए एक्सप्रेस वे से करीब पंद्रह-बीस फीट नीचे सर्विस मार्ग पर आकर जा गिरी। गाड़ी में लोग चीख पुकार मचाने लगे। राहगीरों ने घायलों को निकालने का प्रयास भी किया। एक्सप्रेस वे पर आगरा की ओर से आ रहे एक कार चालक ने रुककर क्00 नंबर पर इसकी सूचना दी। जब तक पुलिस आती, तब तक हमीरपुर के लोगों ने उधर से गुजर रही एक एंबुलेंस को रुकवाकर कुछ घायलों को अस्पताल के लिए रवाना कर दिया। इसी बीच महावन, बल्देव और राया पुलिस आ गई। वहीं एसएसपी गाजियाबाद धर्मेद्र यादव ने एसएसपी डॉ। राकेश सिंह और एसपी हाथरस डॉ। अजय पाल शर्मा को हादसे में अपने परिजनों के घायल होने की जानकारी दी। जानकारी मिलते ही तीनों जिलों के पुलिस अधिकारी घटनास्थल की तरफ पहुंचे। सभी घायलों को जिला अस्पताल लेकर आए, लेकिन हालत गंभीर होने पर घायलों को मथुरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। एसपी सिटी मुकुल द्विवेदी ने बताया कि एसएसपी गाजियाबाद के एसएसपी धर्मेद्र सिंह यादव के भाई प्रवीन यादव की क्8 वर्षीय पुत्री अनु और भांजी त्रिसा की हादसे में मौत हो गई, जबकि घायलों की हालत भी गंभीर बनी हुई है। बताया गया है कि दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी पर सपा का झंडा भी लगा हुआ था।