साढ़े 4 इंच लंबे पंखों वाला यह मच्छर अपनी प्रजाति में है सबसे बड़ा

जानकारी के मुताबिक चीन के सिचुआन प्रांत में नॉर्मल से काफी बड़े आकार का एक मच्छर पाया गया है। Holorusia mikado प्रजाति के इस मच्छर के पंख इतने बड़े हैं कि वो 11.15 सेंटीमीटर यानि करीब साढ़े 4 इंच तक फैल जाते हैं। आमतौर पर इस प्रजाति के मच्छरों के पंख आठ सेमी तक ही फैलते हैं, लेकिन इस मच्छर से अपने बडप्पन का शायद रिकॉर्ड बना लिया है। पिछले साल अगस्त में यह मच्छर सिचुआन प्रांत की राजधानी चेंगदू में पाया गया था। पश्चिमी चीन के इन्सेक्ट म्यूजियम के क्यूरेटर Zhao ने बताया कि अपने आकार के कारण यह मच्छर दिखने में तो काफी खतरनाक औ डरावना लगता है।

चीन में मिला है विशालकाय मच्छर,तभी तो उन्‍होंने बनाया ये हथियार जो कई मील दूर से कर देगा उनका सफाया

खून नहीं पीता है यह शाकाहारी मच्छर

इस मच्छर का भयानक आकार देखकर अगर आप यह सोच रहे हैं कि यह एक बार में इंसानों का कितना खून पी जाता होगा। तो आपको बता दें कि यह मच्छर शाकाहारी है। यानि कि यह अपना पेट खून पीकर नहीं बल्कि फूलों के पराग को पीकर भरता है। यही नहीं इस मच्छर की उम्र भी ज्यादा नहीं होती। यह मच्छर सिर्फ कुछ ही दिन जीता है। इसका शरीर इतना बड़ा है कि यह ठीक से उड़ भी नहीं पाता। झाओ बताते हैं कि खून की बजाय पराग से अपना पेट भरने वाला यह दुनिया का इकलौता मच्छर नहीं है, क्योंकि इस धरती पर ऐसे मच्छरों की एक हजार से ज्यादा प्रजातियां मौजूद है। हालांकि उनमें से करीब 100 प्रजातियों के मच्छर इंसानों और जानवरों का खून पीकर उनके लिए जंजाल बने हुए हैं।

चीन में मिला है विशालकाय मच्छर,तभी तो उन्‍होंने बनाया ये हथियार जो कई मील दूर से कर देगा उनका सफाया

मच्छर जैसे खतरनाक दुश्मन को मारने के लिए चीन ने बनाया है रेडार

चीन में मिला ये विशालकाय मच्छर भले ही इंसानों का खून न पीता हो, लेकिन फिर भी जंगली इलाकों में पाए जाने वाले तमाम दमदार मच्छर चीन के लोगों खासतौर पर सैनिकों का खून पीकर उनके लिए मुसीबत बने हुए है। यही वजह है कि चीन के सरकार अनुंसधान विभाग ने हाल ही में एक ऐसा रडार बनाया है, जो किसी भी इलाके में 2 किलोमीटर दूर से ही मच्छरों की सेना को खोजकर मार देगा। यह कमाल का मच्छरमारक रेडार बहुत ही अलग तरीके से काम करता है और मच्छरों का काम तमाम कर देता है। यह बात सुनकर आप चौंक सकते हैं कि चीन का यह रेडार बिल्कुल उसी तरह से मच्छरों को खोज खोजकर मारता है, जैसे कि आर्मी का कोई रेडार यहां वहां छिपे हुए विदेशी दुश्मनों पर मिसाइल या गोलियां बरसाकर निपटता है। बीजिंग इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में मौजूद रक्षा प्रयोगशाला में आजकल इस नए और अनोखे रेडार के प्रोटोटाइप का ट्रायल चल रहा है। जैसे ही प्रयोगशाला के लेवल पर यह रेडार सफल हो जाएगा, वैसे ही इसे सेना या अन्य संबंधित विभागों को दे दिया जाएगा। इस रेडार की सबसे खास बात तो यही है कि यह सेना और आम लोगों के सबसे छोटे लेकिन खतरनाक दुश्मन को भी कई किलोमीटर दूरी से ही आसानी से पहचान लेता है और तुंरत हमला करके उन मच्छरों को मार देता है।

एजेंसी इनपुट सहित


यह भी पढ़ें:

अब प्लास्टिक कचरे से मुक्त होगी हमारी दुनिया! वैज्ञानिकों ने खोजा प्लास्टिक खाने वाला एंजाइम

HIV-Aids का इलाज खोजना अब होगा आसान, क्योंकि वैज्ञानिकों ने जान लिया इस वायरस का काम

इस जापानी आईलैंड पर कीचड़ में मिला ऐसा खजाना जो पलट देगा वर्ल्ड इकॉनमी की तस्वीर!

International News inextlive from World News Desk