जीआईसी के स्टूडेंट का टीचर पर आरोप

जबरन ट्यूशन पढ़ने का बना रहे थे दबाव, मना करने पर काटा नाम

BAREILLY: जीआईसी में स्टूडेंट्स को जबरन ट्यूशन पढ़ाने का दबाव बनाने के विरोध में सैटरडे को जमकर हंगामा हुआ। स्टूडेंट्स लीडर्स ने उस छात्र के फेवर में प्रदर्शन किया। स्टूडेंट्स का आरोप है कि एक टीचर ने उस पर ट्यूशन पढ़ने दबाव बनाया, लेकिन उसने मना कर दिया। इस पर टीचर ने क्लास से उसका नाम काट दिया। इससे गुस्साए स्टूडेंट और सछास के स्टूडेंट्स लीडर्स ने प्रिंसिपल का घेराव करते हुए टीचर को बर्खास्त करने की मांग की। प्रिंसिपल ने इस संबंध में भ् सदस्यीय जांच कमेटी का गठन कर दिया है।

इंटर का है स्टूडेंट

स्टूडेंट मुनीश कुमार जीआईसी कॉलेज में इंटर का स्टूडेंट है। उसने वहां के एक टीचर पर आरोप लगाया है कि वे ट्यूशन पढ़ाने का दबाव बना रहे हैं। मुनीश ने बताया कि उसने क्8 अगस्त को अपनी फीस टीचर को जमा कराई, लेकिन उन्होंने यह कहते हुए उसका नाम काट दिया कि तुम हमसे कोचिंग नहीं पढ़ोगे तो किसी और कॉलेज से इंटर करने की व्यवस्था कर लो। इसके विरोध में सछास के विशाल यादव, रोहित यादव, इमरान अंसारी, अनूप यादव, अंकित सक्सेना, अमित यादव, जेपी यादव समेत कई स्टूडेंट्स लीडर्स जीआईसी पहुंच गए और प्रिंसिपल डॉ। आरके सिंह का घेराव कर दिया। काफी देर तक हंगामा चलता रहा। इस दौरान स्टूडेंट्स लीडर्स की जीआईसी स्टाफ से काफी गर्मागर्म बहस भी हुई। वे तत्काल टीचर पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे। काफी देर तक चले प्रदर्शन के बाद प्रिंसिपल ने इस संबंध में भ् सदस्यीय जांच कमेटी गठन कर दी। उन्होंने बताया कि कमेटी की रिपोर्ट के बाद वे कार्रवा‌ई्र करेंगे।