यूजर्स के लिये सुपीरियर प्रोडक्ट
जियोनी कंपनी के इंडिया हेड अरविंद वोहरा ने कहा कि,'मैं इस प्रोडक्ट को लॉन्च करके बहुत खुश हूं. हमारे अगले प्रोडक्ट Gpad G5 का मुख्य उद्देश्य यह है कि हम अपने कस्टमर्स को ऐसा प्रोडक्ट दें, जो कि सुपीरियर भी हो और आसानी से कैरी भी किया जा सके.'  इसके साथ ही वोहरा ने कहा कि,'इंडियन मार्केट में कम कीमत और प्रीमियम फीचर्स वाले प्रोडक्ट की बेहद डिमांड थी. हमने इसी को बेस मानते हुये Gpad G5 फैबलेट को पेश किया है. यह फैबलेट फीचर्स के मामले में जितना हाई है उतना ही कीमत के मद्देनजर आपकी बजट के अनुरूप है.

1.5GHz का हेक्सा-कोर प्रोसेसर
जियोनी के इस Gpad G5 फैबलेट में आपको एंड्रायड का नया वर्जन किटकैट 4.4 मिलेगा. इसके अलावा इसमें 5.5 इंच की डिस्प्ले लगी हुई है. इसके साथ ही Gpad G5 फैबलेट में स्क्रीन की सिक्योरिटी के लिये ड्रैगनट्रेल ग्लॉस लगा हुआ है. अगर इसके प्रोसेसर की बात करें तो इसमें आपको 1.5GHz का हेक्सा-कोर प्रोसेसर मिलेगा. इसके अलावा जियोनी के इस फैबलेट में 8जीबी की इंटरनल मेमोरी और 32जीबी तक माइक्रोएसडी की फैसेलिटी मिलेगी. Gpad G5 में 1जीबी की रैम मिलेगी. अब अगर इसके कैमरे पर गौर करें तो इसमें आपको 8एमपी का रियर कैमरा और 2एमपी का फ्रंट कैमरा मिलेगा. इसके साथ ही Gpad G5 फैबलेट में 2400mAH के बैटरी बैक-अप की सुविधा मिलेगी.

स्पेसिफिकेशन:-
ओएस- Android 4.4 kitkat OS
डिस्प्ले- 5.5 इंच
प्रोसेसर- 1.5GHz Hexa core
रैम- 1GB
मेमोरी- 8GB Internal, 32GB Expandable
कैमरा- 8MP rear camera, 2MP Front camera
बैटरी- 2400mAh battery
कीमत- 14,999 Rs    

Hindi News from Technology News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk