कैमरा करेगा खुश

कंपनी ने इस फोन में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है जो ज्यादा लाइट कैप्चर करता है. इस फोन में एलईडी फ्लैश दिया गया है जिससे लो-लाइट में भी अच्छी पिक्चर्स क्लिक की जा सकती हैं. फोन में 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जिससे हाई-क्वालिटी सेल्फी क्लिक की जा सकती हैं.

स्क्रीन बनी है टीएफटी टेक्नोलॉजी से

इस फोन में 4.5 इंच की एलसीडी स्क्रीन है जो टीएफटी टेक्नोलॉजी से बनी है. टीएफटी यानी थिन फिल्म ट्रांजिस्टर एक एलसीडी स्क्रीन का वेरियंट है जो डिस्पले का कॉन्ट्रास्ट इनक्रीज करने में यूज होती है. डिस्पले का रेजुलेशन 854×480p है.

एंड्रॉयड जेली बीन से लैस

इस फोन में एंड्रॉयड का जेली बीन वर्जन इन्सटाल्ड है. फोन 1.3Ghz का मीडिया टेक प्रोसेसर और 1 जीबी रैम से लैस है. फोन में 1800mAh की बैटरी है जो 2जी नेटवर्क पर 16.5 घंटे और 3जी नेटवर्क 11 घंटे का टॉकटाइम देती है. फोन में और 8जीबी की इंटरनल मेमोरी है जिसे मेमोरी कार्ड की हेल्प से 32 जीबी तक इनक्रीज कर सकते हैं.

वाई-फाई टीथरिंग भी मिलेगी

जिओनी ने इस बजट स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस, एजीपीएस, एज, जीपीआरएस, 3जी और वाई-फाई टीथरिंग जैसे ऑफ्शंस दिए हैं.

Technology News inextlive from Technology News Desk