5.5 इंच की है डिस्प्ले
जियोनी कंपनी ने अपने इस नये फैबलेट S Plus में एंड्रायड का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है। इसमें आपको एंड्रायड का लेटेस्ट लॉलीपॉप ओएस मिलेगा। वहीं इस हैंडसेट में आपको 5.5 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। इसके अलावा अगर इस हैंडसेट के प्रोसेसर पर गौर करें तो इसमें आपको 1.3GHz का ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलेगा। साथ ही S Plus में आपको 3जीबी रैम मिलेगी। अगर इसकी स्टोरेज क्षमता की बात करें तो इसमें 16जीबी की इंटरनल मेमारी मिलेगी। और 32जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड की सुविधा है।

13 एमपी का रियर कैमरा
जियोनी कंपनी ने अपने इस नये हैंडसेट S Plus को काफी स्टाईलिश बनाया है। इसका बेहतरीन लुक यूजर्स को अट्रैक्ट कर सकता है। इसमें आपको 13 एमपी का रियर कैमरा मिलेगा, जिसमें की एलईडी फ्लैश होगा। इसके साथ ही 5एमपी का फ्रंट कैमरा भी उपलब्ध है। अगर कनेक्टिविटी की बात की जाये तो S Plus में आपको 4जी, 3जी, ब्लूटूथ, वाई-फाई और जीपीएस आदि की सुविधा मिलेगी। बैटरी बैक-अप में भी यह जबरदस्त है। इसमें आपको 3150mAH की बैटरी मिलेगी। कलर वैरिएंट्स की बात करें, तो इसमें Dark blue, white और gold कलर मिलेगा।

स्पेसिफिकेशन :-

Model

Gionee S Plus

Sim

Dual-SIM

Display

5.5-inch (720 x 1280 pixels) IPS display

Memory

RAM 3GB, ROM 16GB, External Card – 128

Connectivity

GPRS, EDGE, 4G, 3G,Wifi, Bluetooth, USB

Camera

Front- 5, Rear – 13MP with Flash

OS

Android 5.1 OS

CPU

Octa-core 1.3 GHz Cortex-A53

GPU

Mali-T720MP3

Battery

3150mAh

Price

Rs. 16,999

inextlive from Technology News Desk

Technology News inextlive from Technology News Desk