-एजिस कॉल सेंटर में करती थी काम, असम की रहने वाली थी प्रिया बाला

- डेढ़ साल से रह रही थी डिमना रेसिडेंसी में

-भारी बारिश ने जलमग्न हुई डिमना रेसिडेंसी

JAMSHEDPUR: सोमवार की रात लखनाबांधा गांव, थाना उलुवानी, मौजा बोरीमेंगिया, जिला नागगाव, असम की रहने वाली प्रिया बाला के लिए काल की रात थी। प्रिया बाला डिमना रोड स्थित एजिश कॉल सेंटर में काम करती थी। वह पिछले डेढ़ वर्ष से अपने अन्य महिला साथी कर्मचारी के साथ डिमना चौक के पास स्थित डिमना रेसिडेंसी के डी8 में रहती थी। डुप्लेक्स में रहने वाले उनके पड़ोसी व डी 9 निवासी डीके शुक्ला ने बताया कि बारिश के पानी सभी डुप्लेक्स में कमर तक घुस चुकी थी। शुक्ला के अनुसार सुबह करीब भ् बजे प्रिया बाला इनवर्टर का प्लग सर्किट में लगा रही थी। प्लग लगाने के समय ही उसे जोरदार करंट मारा वह वहीं गिर गयी। उसके साथ रहने वाली सहेलियों ने गिरने की आवाज सुनी तो दौड़कर आयी और घटना की सूचना अपने-आसपास में रहने वाले लोगों को दी। इसके साथ ही एजिस कॉल सेंटर के एचआर को भी इसकी जानकारी दी। आनन-फानन में स्थानीय युवकों की मदद से प्रिया बाला को पानी में ही उठाकर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रियाबाला के शव को एमजीएम मेडिकल कॉलेज पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इस संबंध में प्रियाबाला के मकान मालिक कमल कुमार ने बताया कि शव को बुधवार को मृतका के गांव भेजा जाएगा। पोस्टमार्टम के समय एजिस कॉल सेंटर के एचआर विशाल कुमार व अन्य सहकर्मी उपस्थित थे।

::::

क्त्रद्गश्चश्रह्मह्लद्गह्म ष्ठद्गह्लड्डद्बद्यह्य :

9999