-थाना में सुनवाई नहीं होने पर परिजनों ने एसएसपी से लगायी न्याय की गुहार

JAMSHEDPUR : बागबेड़ा थाना अंतर्गत सीपी टोला निवासी एक महिला ने अपनी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म होने की शिकायत एसएसपी से की है। एसएसपी को सौंपे ज्ञापन में महिला ने कहा है कि 20 अक्टूबर 2016 को उसके पड़ोस में रहने वाला उत्तम कुमार सिन्हा उसकी बेटी को बहला फुसला कर ले गया। उसने बेटी की खोजबीन की। जब वह उत्तम सिन्हा के घर बेटी के बार में पूछने पहुंची तो उत्तम के परिवार वाले उसके साथ मारपीट करने लगे। कहा, जाओ तुम्हें जहां जाना है, कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। इस बीच एक नवंबर की रात करीब आठ बजे उसकी बेटी को उत्तम घर के पास छोड़कर भाग गया। जब उसने बेटी से पूछताछ की तो उसने बताया कि उत्तम ने अपना सिर फटने की बात कही थी। वह देखने गयी तो, वह धोखे से उसे भगा ले गया और दुष्कर्म किया।

साल पेड़ों को बचाने का संकल्प

JAMSHEDPUR: राखामाइंस वन क्षेत्र अंतर्गत सुंदरनगर थाना से सटे कुदादा गांव में आदिवासियों ने सोमवार को साल वृक्ष को रक्षा सूत्र बांध पर्यावरण जागरुकता अभियान चलाया व साल के पेड़ों को बचाने का संकल्प लिया। इसके पूर्व साल वृक्ष की पूजा-अर्चना की गयी। इस अवसर पर सहायक वन संरक्षक एके गुप्ता व राखामाइंस वन क्षेत्र के रेंजर अनिल दास के अलावे क्षेत्र की कई वन समितियों के पदाधिकारियों व भारी संख्या में स्थानीय लोगों ने शिरकत की। आदिवासी समाज के लोगों ने परंपरागत तरीके से वन पदाधिकारियों का स्वागत किया।