-27 जून को होना था विवाह, अब दूसरी लड़की से आज होगी शादी

- भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हैं ताला मरांडी

- शादी से दो दिन पहले एक लड़की ने मरांडी पुत्र पर लगाया यौन शोषण का आरोप

RANCHI: प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ताला मरांडी के पुत्र मुन्ना मरांडी की ख्7 जून को शादी निर्धारित थी, लेकिन शादी के दो दिन पहले ही एक लड़की ने जिला न्यायालय में अर्जी दाखिल कर लंबे समय से मुन्ना मरांडी पर यौन शोषण करने का आरोप लगा दिया है। इसके बाद जिस लड़की से मुन्ना मरांडी की शादी तय थी, उसी ने उससे शादी करने से इन्कार कर दिया है। आनन-फानन में अब इसी तिथि को मुन्ना का विवाह महागामा प्रखंड के सिमरा गांव के बड़ा सिमरा निवासी ताला बाबू उर्फ भगन बास्की की पुत्री रितु से होने जा रहा है। चूंकि मुन्ना मरांडी प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के बेटे हैं, इसलिए यह प्रकरण हाईप्रोफाइल हो गया है। इस मामले में दुमका में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ताला मरांडी के पुत्र पर लगे आरोप की जांच और कार्रवाई होनी चाहिए। उल्लेखनीय है कि ख्7 जून को पथरगामा प्रखंड के महेशलिट्टी निवासी सुरेश हांसदा की पुत्री ममता हांसदा के साथ मुन्ना मरांडी की शादी होनी थी। सभी जगह कार्ड भी बंट गए। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रघुवर दास भी आमंत्रित हैं।

-------

इनसेट

कौन है रितु बास्की

रिश्ते में रितु बास्की ममता हांसदा की मौसेरी बहन है। वह महागामा स्थित एसडीएन एकेडमी में सातवीं कक्षा में पढ़ती है।

------

इनसेट-ख्

छात्रा ने लगाया यौन शोषण का आरोप

शनिवार को मुन्ना पर बोआरीजोर के एक गांव की दसवीं में पढ़ने वाली छात्रा ने यौन शोषण का आरोप लगाते हुए प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में शिकायतवाद दायर किया है। आरोप लगाया कि ताला मरांडी के पुत्र के साथ उसका प्रेम संबंध था और मुन्ना ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया। छात्रा की मां सेविका है। कोर्ट ने मामले की जांच के लिए बोआरीजोर थाना को आवेदन भेजा है।

-------------

कोट

ऐसे किसी मामले की मुझे जानकारी नहीं है। मामला सामने आने पर जांच की जाएगी।

- संजीव कुमार, एसपी, गोड्डा