औरत होने पर शर्मिंदा नहीं हूं
कोलकाता की एक हाई स्कूल छात्रा अनुष्का दासगुपता ने अपनी एक रक्त के दाग वाली पैंट की तस्वीर फेसबुक पर शेयर की है जो तेजी से वायरल हो रही है, पर उसके चर्चित होने की वजह खाली तस्वीर नहीं बल्कि अनुष्का के वो शब्द हैं जो उसने तस्वीर के साथ पर लिखे हैं। अनुष्का कहना है कि वो अपने औरत होने पर शर्मिंदा नहीं हैं और इसीलिए उन्होंने ये तस्वीर पोस्अ की है क्योंकि ये उस अहसास का हिस्सा है जिससे वो गुजरी थीं।

क्या था किस्सा
अनुष्का ने बताया कि एक दिन वो लोकल ट्रेन से सफर कर रही थीं जब अचानक रास्ते में उनका मासिक धर्म शुरू हो गया पर उस समय उन्हें उसका पता नहीं चला। उनकी पैंट पर इस वजह से कुछ खून के धब्बे बन गये। जिसे लोगों ने देखा तो साथ में चल रही एक महिला ने उन्हें सेनेटरी पैड ऑफर किया औश्र कुछ ने सलाह दी कि वो अपनी शर्ट को खींच कर दाग छुपा लें। वहीं आसपास मौजूद पुरुष या तो उन्हें घूर रहे थे या फब्तियां कस रहे थे।

क्या पुरुष अपने आप पर शर्मिंदा हैं
अनुष्का ने सवाल उठाया कि जब पुरूष सार्वजनिक स्थानों पर यूरिन करते हैं तो क्या वो शर्मिंदा होते हें जबकि ये एक गलत बात है जबकि मासिक धर्म एक महिला के लिए स्वाभविक प्रक्रिया है जो उनके मातृत्व और संपूर्ण महिला होने की ओर एक विकास का परिचय है। उन्होंने कहा कि ये संदेश उन सब महिलाओं के लिए है जो सेनेटरी पैड छुपा कर और फुसफुसा कर मांगती या ऑफर करती हैं या जो दूसरी महिला से अपने दाग छुपाने के लिए कहतीं हैं। साफ दिखना और व्यवस्थित रहना जरूरी है पर अनुष्का के हिसाब से ये शर्मिदा होने की वजह नहीं है। 

Anushka post

post courtesy facebook

मिल रहा सर्मथन और प्रशंसा
अनुष्का ने लिखा है कि हां वो एक लड़की हैं और हर 28 से 35 दिन के बीच उन्हें मासिक होता है। कभी उन्हें दर्द होता है और कभी वो इस दौरान मूडी हो जाती है, पर शर्मिंदा नहीं होतीं और किचन में जा कर एक दो चॉकलेट बिस्कुट खाती हैं और बेहतर महसूस करने लगती हैं। अनुष्का के इस कदम की सब जर फ प्रशंसा हो रही है और लोग उनकी पोस्ट पर ार्मथन से भरे कमेंट कर रहे हैं।

inextlive from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk