BAREILLY:

शाही थाना क्षेत्र के गांव गणेशपुर में छात्रा को जलाकर हत्या किये जाने के मामले पुलिस ने ट्यूजडे को मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सुबह सीओ और एसएचओ गांव पहुंचे और लोगों से पूछताछ की। पुलिस आरोपी के घर पर भी पहुंची, लेकिन वहां से आरोपी परिवार के साथ घर में ताला लगाकर फरार हो गया था। पुलिस का कहना है कि मामला संदिग्ध लग रहा है, लेकिन पुलिस जांच कर रही है.

यह था मामला

गांव गणेशपुर के होमगार्ड नोनीराम ने बताया कि मंडे रात बेटी बबली ख्ख् वर्ष घर से कुछ दूरी पर स्थित दूसरे मकान में गई थी। आरोप है कि इस दौरान पड़ोसी हरिओम ने उसे देखकर कमेंट पास किया। छात्रा ने इसकी शिकायत आरोपी के घर की, इससे नाराज हरिओम रात लगभग नौ बजे उसके घर में घुस आया। बबली उस समय घर में बर्तन साफ कर रही थी, जबकि अन्य परिजन घर पर छत पर थे। आरोपी उसे कमरे में खींचकर ले गया, घर में केन में रखा केरोसिन उसके ऊपर उड़ेल कर आग लगाकर फरार हो गया। कमरे से धुआं उठा तो परिजन नीचे आए, तब तक बबली गंभीर रूप से झुलस चुकी थी। होमगार्ड की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं सीओ मीरगंज राजेश कुमार, एसओ शाही एवं चौकी प्रभारी दुनका ने गांव पहुंचकर पड़ताल की। मृतका बबली बीए फाइनल ईयर की एक निजी डिग्री कॉलेज की छात्रा थी। वारदात के बाद आरोपी के घर पर जब पुलिस ने छापा मारा तो वह घर पर ताला डालकर फरार हो गया।

वर्जन

मामला संदिग्ध है, मौके पर मिले साक्ष्यों के आधार पर विवेचना की जाएगी। अभियोग दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

धर्मेद्र कुमार, एसएचओ शाही