Parents भी पहुंचे थे

मंडे को सुबह से ही स्टूडेंट्स कॉन्वोकेशन गाउन पहनकर सेंट जेवियर्स कॉलेज पहुंच गए थे। सभी एक-दूसरे से जोश व एक्साइटमेंट के साथ मिल रहे थे। प्रोग्राम शुरू होने से पहले स्टूडेंट्स के साथ उनके पैरेंट्स भी कॉलेज पहुंचे थे. 

17 girls को gold medal

कॉन्वोकेशन में गोल्ड मेडल पानेवाले 29 स्टूडेंट्स में गल्र्स की संख्या ज्यादा रही। इस दौरान 17 गल्र्स और नौ Žवॉयज को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया।

फादर डिब्रावर को miss कर रहे थे सभी

कॉन्वेकेशन के दौरान सेंट जेवियर्स कॉलेज के फादर सी डिब्रावर की कमी सभी को खल रही थी। फादर डिब्रावर सेंट जेवियर्स कॉलेज के हर प्रोग्राम में शामिल होते थे। 2013 में ही फादर डिब्रावर की मौत हो गई थी। फादर डिब्रावर के जोश को देखकर हर स्टूडेंट का जोश बढ़ जाता था। कॉन्वोकेशन में फादर डिब्रावर की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर उनको श्रद्धांजलि दी गई। कॉन्वोकेशन में डिग्री लेने के लिए पहुंचे स्टूडेंट्स गाउन पहनकर सेल्फी फोटो क्लिक कर रहे थे। क्या गल्र्स, क्या Žवॉयज, सभी अपने मोबाइल के कैमरे में अपने इस मेमोरेबल डे को कैद करना चाह रहे थे। स्टूडेंट्स जब गाउन पहनकर फोटो क्लिक कर रहे थे, तो सबकी नजरें उन्हीं पर टिकी थीं।

College के दिए संस्कार हमेशा याद रखें

कॉन्वोकेशन के चीफ गेस्ट एडमिरल शेखर सिन्हा ने कहा- यह दिन कॉलेज के लिए काफी मेमोरेबल डे है। स्टूडेंट्स कई सालों तक यहां पढ़ते हैं और अब वो सभी अपने-अपने फील्ड में कामयाबी का झंडा लहराने निकल पड़े हैं। उन्होंने स्टूडेंट्स से मुखातिब होते हुए कहा- अब आप सभी स्टूडेंट्स की ड्यूटी है कि आप जहां भी जाएं, जहां रहें या जो भी करें, अपने देश को बनाने में, अपनी सोसाइटी को बनाने में अपना सहयोग जरूर दें। आप सभी को कॉलेज में जो डिसीप्लीन और संस्कार दिए गए हैं, उन्हें हमेशा याद रखें और कॉलेज का नाम भी रौशन करें।


National News inextlive from India News Desk