- सऊदी जा रही 47 युवतियों को एयरपोर्ट पर नहीं मिला था यात्रा का परमिशन

VARANASI

लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सऊदी जाने से रोकी गयी नेपाली मूल की ब्7 लड़कियों का कहीं पता नहीं चला। उनके दल में शामिल कोई भी पैसेंजर रविवार को एयरपोर्ट परिसर में नहीं दिखा। और न तो अगले दिन उनकी तरफ से वीजा और जर्नी से जुड़ी कोई इन्क्वायरी हुई। इस वाकये ने फिर से कई सवाल खड़े कर दिये हैं। क्9 से ख्7 की एज में शामिल सभी लड़कियां एयर इंडिया की फ्लाइट से बल्क में गल्फ कंट्री जाने की तैयारी में थीं।

अनवैलिड था वीजा

फ्लाइट के टेक ऑफ से पहले बोर्डिग के दौरान चेकिंग में लड़कियों के पास अनवैलिड वीजा देख एयरइंडिया के कर्मचारियों ने उन्हें रोक लिया था। उच्चाधिकारियों से सम्पर्क कर उन्हें यात्रा का परमिशन देने से इनकार कर दिया था। बड़ी संख्या में गल्फ कंट्री जाने वाली लड़कियों की सूचना से इंटेलीजेंस विंग भी सक्रिय हो गया था। ठोस साक्ष्य के अभाव में उनसे पूछताछ भी नहीं हो सकी। सूत्रों की मानें तो इस मामले में स्थानीय स्तर पर पड़ताल चल रही है। कुछ भी बोलना जल्द बाजी होगी। ट्रैफिकिंग का मामला यदि सही निकला तो भविष्य में और भी खुलासे हो सकते है।