47 में से 38 मेडल बेटियों के नाम

-दीक्षांत के लिए एकेटीयू की मेडल लिस्ट तैयार, कार्य परिषद में मिलेगी मंजूरी

क-ेवल नौ मेडल पर ही छात्रों को मिला स्थान

- 16 ग्रुप में से 11 ग्रुप में छात्राओं को टॉप प्लेस

shyamchandra.singh@inext.co.in

LUCKNOW: डॉ। एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एकेटीयू) के दीक्षांत समारोह में बेटियों का परचम लहराएगा। 22 जनवरी को होने वाले समारोह के लिए यूनिवर्सिटी ने अपनी मेडल सूची तैयार कर ली है। लिस्ट में 47 मेडल में से 38 मेडल बेटियों के नाम हैं। केवल नौ लड़कों ही मेडल लिस्ट स्थान बना सके हैं। इस लिस्ट को अंतिम मंजूरी के लिए कार्यपरिषद में रखा जाएगा। किसी भी आपत्ति के लिए लिस्ट को आधिकारिक वेबसाइट पर लोड किया जाएगा। बता दं कि बीस दिसंबर को केजीएमयू के होने वाले दीक्षांत में गोल्डन गर्ल वत्सला कटियार पर भी जमकर मेडल बरसने वाले हैं। कानपुर की इस बेटी ने एमबीबीएस के 65 में से 21 मेडल अपने नाम किए हैं।

38 मेडल पर छात्राओं का कब्जा

दीक्षांत की प्रस्तावित मेडल सूची में यूनिवर्सिटी ने 16 ग्रुप के लिए गोल्ड, सिल्वर और ब्रांज मेडल की लिस्ट जारी की है। जिसमें बीटेक ए ग्रुप में गोल्ड तहजीब जेहरा को मिला है, जबकि सिल्वर मेडल सुरभि श्रीवास्तव व ब्रांज मेडल पर लिपी गौर ने कब्जा जमाया है। एक या दो ग्रुप को छोड़ दें तो यूनिवर्सिटी में संचालित कोर्सेस में सभी टॉप मेडल पर छात्राओं का कब्जा है।

16 में से 11 ग्रुप में छात्राएं टॉप पर

एकेटीयू के मेडल सूची को 16 ग्रुप में बांटा है। जिसमें से 11 ग्रुप के मेडल लिस्ट में छात्राओं ने टॉप पोजिशन हासिल की है। इन सभी ग्रुप में छात्राओं को गोल्ड मेडल मिला है। ग्रुप ए, बी, सी, डी, एफ, आई, के, एल, एम, ओ, पी ग्रुप के गोल्ड मेडल छात्राओं के नाम हैं।

मानद उपाधि के लिए भेजे गए तीन नाम

एकेटीयू के वाइस चांसलर प्रो। विनय कुमार पाठक ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी दीक्षांत समारोह में किसी एक विभूति को मानद उपाधि से सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए इंडस्ट्री के टॉप तीन लोगों को नाम कुलाधिपति के पास मंजूरी के लिए भेजा गया है। अगले एक वीक में मंजूरी मिलने के बाद इस कार्य परिषद में रखा जाएगा।

विभिन्न ग्रुप के टॉपर्स की प्रस्तावित लिस्ट

ग्रुप नाम कॉलेज कोड मेडल

ए तहजीब जाहिरा 122 गोल्ड

ए सुरभि श्रीवास्तव 054 सिल्वर

ए लिपि गौर 133 ब्रांज

बी प्रतिकेश वाष्र्णेय 027 गोल्ड

बी पूर्वी गोयल 161 सिल्वर

बी अंशिका अनिहोत्री 165 ब्रांज

सी सोनम द्विवेदी 164 गोल्ड

सी शमा परवीन 122 सिल्वर

सी मेघा जोहरी 027 ब्रांज

डी साक्षी गंभीर 027 गोल्ड

डी कर्तिका कपूर 027 सिल्वर

डी रूपाली तिवारी 122 ब्रांज

ई नकुल गौर 029 गोल्ड

ई सुरभि अग्रवाल 002 सिल्वर

ई कायनात जफर 027 ब्रांज

एफ साक्षी मिश्रा 029 गोल्उ

एफ कार्तिकेय द्वीवेदी 143 सिल्वर

एफ लवलीन कौर नागपाल 029 ब्रांज

जी अमर दूबे 044 गोल्ड

जी रोचक राठौर 112 सिल्वर

जी खुशबू सिंह 044 ब्रांज

एच सुमित कुमार 109 गोल्ड

एच धनंजय सिंह 503 सिल्वर

आई श्वेता त्रिपाठी 166 गोल्ड

आई रिचा त्रिपाठी 143 सिल्वर

आई मृदुला शर्मा 068 ब्रांज

जे शिवम भाटला 199 गोल्ड

जे छाया शर्मा 295 सिल्वर

जे गरिमा चौहान 204 ब्रांज

के प्रतिभा 671 गोल्ड

के केएम जुही सागर 671 सिल्वर

के सोनल राय 270 ब्रांज

एल प्रियंका अवस्थी 122 गोल्ड

एल नमिता 122 सिल्वर

एल शिखा सिंह 061 ब्राज

एम दीप्ति अरोड़ा 027 गोल्ड

एम अंशिता जैन 068 सिल्वर

एम आशी जैन 068 ब्रांज

एन मित फतेवार 327 गोल्ड

एन सौम्या 327 सिल्वर

एन मयंक गर्ग 054 ब्रांज

क्यू आकृति सिंघाल 318 गोल्ड

क्यू प्रिया रॉय 720 सिल्वर

क्यू शैफाली बंसल 318 ब्रांज

पी प्रियंका तिवारी 122 गोल्ड

पी अपराजिता वर्मा 164 सिल्वर

पी करूणा 164 ब्रांज