- बीमार छात्रा को हॉस्टल से निकाले जाने को लेकर उखड़ी छात्राएं

- छात्राओं के साथ छात्रों ने विवि प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की

Meerut : सीसीएसयू के दुर्गा भाभी ग‌र्ल्स हॉस्टल में गुरुवार की रात को छात्राओं ने जमकर हंगामा किया। एक छात्रा को हॉस्टल से बाहर निकालने का आरोप लगाकर छात्राओं के साथ छात्रों ने भी विवि प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। छात्रों का आरोप था कि मेस में खराब खाना होने की वजह से छात्राएं बीमार हो रहे हैं।

घर जाने को कहा

दुर्गा भाभी ग‌र्ल्स हॉस्टल में रहने वाली एमए संस्कृत द्वितीय वर्ष की छात्रा अमृता कुछ दिन से बीमार चल रही थी। गुरुवार को हॉस्टल की छात्राओं ने उसे ले जाकर किसी निजी अस्पताल में इलाज कराया। छात्राओं ने आरोप लगाया कि शाम को जब छात्रा वापस हॉस्टल लौटी, तो हॉस्टल की वार्डन ने उसे उसके परिजन के साथ घर जाने को कहा। छात्रा ने परिजन के साथ जाने से मना किया तो वार्डन ने सादे कागज पर यह लिखवा लिया कि अगर कुछ अनहोनी होता है तो उसकी जिम्मेदारी परिजन की होगी।

जमकर नारेबाजी

इसे लेकर छात्राओं ने हंगामा कर दिया। छात्राओं के साथ देर शाम पहुंचे छात्रों ने हॉस्टल का खाना खराब बताकर हंगामा किया, कहा कि खराब खाने से छात्राएं बीमार हो रही हैं। मौके पर पहुंचे चीफ वार्डन डॉ। पीके शर्मा ने छात्राओं को मनाने की कोशिश की, कहा कि सुबह कुलपति से मिलकर बात की जाएगी। लेकिन छात्राओं के साथ छात्र हंगामा करते रहे, यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ भी उन्होंने नारेबाजी की। वार्डन को हटाने की मांग को लेकर देर रात तक हॉस्टल के बाहर छात्राएं धरने पर बैठी हंगामा करती रही।