- यूपी सैनिक स्कूल में अब ग‌र्ल्स को भी दिया जाएगा एडमिशन

- पहला सैनिक स्कूल जहां ग‌र्ल्स को पढ़ने का मिलेगा मौका

LUCKNOW :

कैप्टन मनोज कुमार पांडेय यूपी सैनिक स्कूल लखनऊ में सेशन 2018-19 से क्लास नौ में ग‌र्ल्स को भी एडमिशन दिया जाएगा। यूपी गवर्नमेंट के फैसले पर स्कूल प्रशासन की ओर से यह सूचना जारी की गई है। स्कूल प्रिंसिपल कर्नल अमित चटर्जी ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2018-19 में ग‌र्ल्स से एडमिशन के आवेदन लिए जाएंगे। आवेदन पत्र एवं विस्तृत दिशा निर्देश स्कूल वेबसाइट www.upsainikschool.org पर 25 सितंबर से 31 अक्टूबर तक उपलब्ध रहेंगे। एडमिशन के लिए सभी को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

57 वर्ष बाद मिलेगा एडमिशन

प्रिंसिपल कर्नल चटर्जी ने बताया कि स्कूल की स्थापना 1960 में हुई थी। स्थापना के 57 सालों के बाद यहां एक मील का पत्थर स्थापित करने जा रहा है, जिसमें इस सैनिक स्कूल में छात्राओं को एडमिशन दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ग‌र्ल्स भारतीय सेना की विभिन्न शाखाओं में अपनी योग्यता का प्रदर्शन कर रही हैं। ऐसे में स्कूल के रास्ते खुलने से इनके सेना में जाने की राह आसान हो जाएगी।