- चिंगारी के चलते लगी आग

- दमकल ने आग पर पाया काबू

आगरा। थाना लोहामंडी क्षेत्र के तोता का ताल स्थित एक कांच फैक्ट्री में आग लग गई। लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन तब तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी। मौके पर पहुंची दमकल की सपोर्ट से आग पर काबू पाया जा सका।

सोमवार सुबह लगी आग

ग्रीन पार्क मदिया कटरा निवासी राजीव की लोहामंडी थाना क्षेत्र स्थित तोता का ताल में कांच का सामान बनाने की फर्म है। सुबह फर्म के मजदूर अलाव जलाकर हाथ ताप रहे थे। उसी दौरान किसी तरह चिंगारी फर्म के एक हिस्से में पहुंच गई। उस रूम में गत्ते व कांच का कुछ सामान रखा था।

टीन की छत जमीन पर आ गई

अंदर रखे गत्ते ने आग पकड़ ली। धीरे-धीरे आग ने फर्म के एरिया को अपनी गिरफ्त में ले लिया। लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन तब तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी। मौके पर फायर स्टेशन की दो दमकल पहुंच गई थी।

मौके पर जुटी भीड़

आग की लपटें देख आस-पास के लोग मौके पर आ गए। लोगों को भय सताने लगा कि आग की लपटें कहीं उनके घरों तक न पहुंच जाए। थाना लोहामंडी का फोर्स भी मौके पर पहुंच गया। दमकल ने बामुश्किल आग पर काबू पाया। फर्म स्वामी का कहना था कि उनका अधिक नुकसान नहीं हुआ है। आग वाली जगह पर खाली पुराने गत्ते रखे थे।