इतनों का नेटवर्क गायब

1.5 लाख मोबाइल

5000 बेसिक फोन

3647 ब्रॉडबैंड

इन एरियाज में असर

ग्रामीण इलाके सहित शहर में सिविल लाइंस, यूपीटेक, कर्नलगंज, तुलाराम बाग, यमुनापार, नैनी, रीवा रोड, मिर्जापुर रोड एरिया

-सड़क चौड़ीकरण में कटी लाइन, ध्वस्त हुआ बीएसएनएल का नेटवर्क

-देर शाम तक नहीं लगे फोन, परेशान ग्राहकों ने दर्ज कराई शिकायत

ALLAHABAD: सड़क चौड़ीकरण का काम बीएसएनएल (भारत संचार निगम लिमिटेड) को महंगा पड़ रहा है। आए दिन अंडर ग्राउंड लाइनें कट जाने से बीएसएनएल उपभोक्ताओं को दिक्कत हो रही है। शुक्रवार को नवाब युसुफ रोड डीआरएम ऑफिस के नजदीक फाइबर लाइन कट जाने से डेढ़ लाख मोबाइल फोन की सुविधाएं प्रभावित हो गई। बीएसएनएल का नेटवर्क ध्वस्त हो जाने से तमाम उपभोक्ता खूब परेशान हुए।

बीएसएनएल का हुआ बड़ा नुकसान

जानकारी के मुताबिक गुरुवार रात तकरीबन ढाई बजे सड़क चौड़ीकरण के दौरान गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई की कार्यदायी संस्था एलएंडटी द्वारा चार ऑप्टिकल फाइबर केबल्स काट दी गई। इसके बाद अचानक बीएसएनएल का नेटवर्क बैठ गया। इससे लोग खूब परेशान हुए।

परेशान रहे उपभोक्ता

बीएसएनएल के मुताबिक शुक्रवार दोपहर ढाई बजे किसी तरह फाइबर ऑप्टिकल दुरुस्त कर लाइन शुरू की गई। इसके बाद नेटवर्क काम करने लगा। लेकिन सच्चाई यह रही कि देर शाम तक कई बीएसएनएल फोन काम नहीं कर रहे थे। जानकारी के मुताबिक लाइन क्षतिग्रस्त होने से 1.5 लाख मोबाइल, 5000 बेसिक फोन समेत 3647 ब्राड बैंड सेवाएं पूरी तरह बाधित रहीं। बताया जा रहा है कि नेटवर्क को लाइन में लाने में समय लग सकता है। अधिकारियों का कहना है कि सीवर पाइप लाइन डालने में शहर की साठ फीसदी केबल ध्वस्त हो चुकी हैं। गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई सहित प्रशासनिक अधिकारियों को इस बारे में जानकारी दी गई लेकिन ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

यदि इस तरह बार-बार दूरभाष सेवाएं ध्वस्त होती रही तो दूरसंचार सेवाओं को महाकुंभ एवं स्मार्ट सिटी के लायक बनाना संभव नहीं होगा। इससे पब्लिक को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

-एमएम अग्निहोत्री, जीएम, बीएसएनएल