एक्सपेरिमेंट हुआ पूरा
खबरों की मानें, तो कंपनी ने अपने जीमेल लैब में काफी समय से चल रहे एक्सपेरिमेंटल फीचर को हरी झंडी दे दी है। फिलहाल यह ऑफिशियल तरीके से ऑनलाइन कर दिया गया है। यूजर्स इसे जीमेल सेटिंग में जाकर इनेबल कर सकते हैं। यह डिफॉल्ट सेटिंग है। आपको बताते चलें कि, जीमेल लैब का यह सबसे पॉपुलर फीचर्स है। जो यूजर्स को काफी सहूलियत प्रदान कर सकता है।

किसमें करेगा मदद

आमतौर पर देखा जाता है, कि यूजर्स कोई अनचाहा ई-मेल ऐसे व्यक्ित को भेज देते हैं, जिसे वह भेजना नहीं चाहते। ऐसे में इन लोगों के पास पछतावा करने के सिवा कुछ नहीं होता। जैसे ही मेल के सेंड बटन पर क्िलक करते हैं, तुरंत ही आपको अपनी गलती का एहसास हो जाता है। फिलहाल गूगल ने इस समस्या का समाधान निकाल लिया है। जीमेल का यह 'Undo Send' बटन कुछ सेकेंड तक ही काम करेगा। यानी कि यूजर्स द्वारा कोई भी मेल करते ही यह फीचर एक्टिवेट हो जाएगा। और अगर आपको लगे कि यह मेल गलत है, तो इस बटन पर क्िलक करते ही भेजा गया मेल वापस आ जाएगा। याद रहे कि, इस 'Undo Send' का इस्तेमाल 5 से 30 सेकेंड के बीच ही करना होगा।

Hindi News from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk