- सड़क के साथ चौड़े करेंगे चौराहे

- जीएमसी में 22 कामों को मिली मंजूरी

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र: जीएमसी में डेवलपमेंट की बयार बहने लगी है। अवस्थापना विकास समिति को जीएमसी एरिया में 756 लाख से 22 प्रोजेक्ट्स को पूरा कराने की मंजूरी मिल गई है। जल्द ही टेंडर कराकर जीएमसी इन कामों को शुरू करा देगा।

26 कामों का दिया गया था प्रपोजल

जीएमसी की तरफ से नगरीय विकास अवस्थापना निधि के तहत काम कराने के लिए 26 कामों का प्रस्ताव भेजा गया था। अवस्थापना विकास निधि ने इनमें शामिल 22 कामों पर अपनी मुहर लगा दी। इसके लिए सात करोड़ 56 लाख का बजट जारी कर दिया। जीएमसी कर्मचारियों का कहना है कि सड़कों और चौराहों की सूरत बदल जाएगी।

चौड़ा होगा विजय चौक, नजर आएगी सड़क

विकास के लिए मिले बजट से सिटी के अति महत्वपूर्ण विजय चौराहे का कायापलट हो सकेगा। अग्रसेन तिराहा से लेकर विजय चौराहा तक सड़क को पूरी तरह से चौड़ा भी किया जाएगा। इसके लिए करीब 68 लाख का बजट निर्धारित किया गया है। इसके अलावा इन कामों को प्रमुखता से कराया जाएगा। चिलमापुर में रोड, नाली कंस्ट्रक्शन, 90 लाख, ट्रांसपोर्ट नगर में सड़क और नाली कंस्ट्रक्शन एक करोड़ 30 लाख, झरना टोला में नाली और सड़क का करीब डेढ़ करोड़ का प्रोजेक्ट शामिल हैं।