-ज्योतिषियों की सलाह पर सोना खरीदना हो सकता है लाभप्रद, राशि के हिसाब से धातु व स्टोन का करें चयन

-अक्षय तृतीया पर गोल्ड की पर्चेजिंग के लिए 21 अप्रैल का दिन है शुभ

VARANASI: सोना खरीदने की चाहत हर कोई रखता है। लेकिन सोना खरीदना हर किसी के लिए शुभ भी नहीं होता है। लेकिन इस बार अक्षय तृतीया पर हर कोई गोल्ड और स्टोन खरीद सकता है, मगर ज्योतिषियों की मानें तो अपने राशि के हिसाब से गोल्ड या स्टोन की खरीदारी करना लाभप्रद होगा। यदि ऐसा नहीं करते हैं तो इसका गलत प्रभाव भी पड़ सकता है। हालांकि इस बार सोने के कारोबार के काफी बूम करने के आसार हैं क्योंकि गोल्ड का रेट बहुत हाई नहीं है।

अक्षय तृतीया दिलायेगी वैभव

पुण्यफल की कामना के साथ मनाए जाने वाले पर्व अक्षय तृतीया को वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि के दिन मनाने की परंपरा है। ज्योतिषाचार्यो के मुताबिक तृतीया तिथि बीस अप्रैल की रात सात बजकर तीन मिनट पर लगेगी जो अगले दिन ख्क् अप्रैल को शाम पांच बजकर छह मिनट तक रहेगी। इस बार कृतिका नक्षत्र व रोहिणी नक्षत्र का संयोग उत्तम रहेगा। इस दिन नये कार्य का शुभारंभ करना शुभ माना गया है। इस दिन जो भी नया काम किया जाता है उसका प्रभाव अक्षय हो जाता है। इस दिन किए गए शुभ कार्य, दान, उपवास, व्रत का पूरा फल मिलता है। कृतिका नक्षत्र ख्क् अप्रैल को दिन में ग्यारह बजकर भ्7 मिनट तक रहेगा उसके बाद ख्ख् अप्रैल बुधवार को दिन में ग्यारह बजकर पंद्रह मिनट तक रोहिणी नक्षत्र प्रभावी रहेगा।

ज्योतिष में विश्वास रखने वालों के लिए बस यही कहा जा सकता है कि वह जो भी खरीदें अपने राशि के अनुसार ही खरीदें।

मेष-इन जातकों के लिए हर धातु फायदेमंद हो सकती है।

वृष- किसी भी धातु की खरीदारी करने से इन्हें कोई नुकसान नहीं होगा।

मिथुन-प्लेटिनम, डायमंड, सफेद धातु खरीदना अशुभ हो सकता है। गोल्ड या अन्य प्रकार की धातु खरीद सकते हैं।

सिंह-गोल्ड खरीद सकते हैं। जबकि चांदी, व्हाइट गोल्ड, मोती की माला खरीदना अशुभ होगा।

कन्या-माणिक छोड़कर इस दिन आप कुछ भी परचेज कर सकते हैं।

तुला-इस राशि में बृहस्पति नहीं है इसलिए चांदी, प्लेटिनम, व्हाइट गोल्ड, डायमंड की खरीदारी न करें।

वृश्चिक-इन जातकों को गोल्ड खरीदना लाभकारी होगा।

धनु-गोल्ड खरीदना फायदेमंद हो सकता है, लेकिन चांदी नहीं खरीदें।

मकर-इन जातकों के लिए हर धातु लाभकारी होगा।

कुंभा-प्लेटिनम के अलावा गोल्ड की पर्चेजिंग आपके लिए फायदेमंद होगी।

मीन- इस राशि वालों के लिए गोल्ड, प्लेटिनम खरीदना लाभकारी होगा। लेकिन माणिक नहीं खरीदें।

रोहिणी नक्षत्र व कृतिका नक्षत्र ख्क् अप्रैल को प्रभावी रहेगा। इस दिन जातक अपने राशि के हिसाब से धातु या सोना खरीद सकते हैं। इस दिन दान पुण्य करना जातक को लाभ दिला सकता है।

विमल जैन

ज्योतिषाचार्य

हमारे यहां नये डिजाइंस की ज्वेलरी ज्यादा पसंद की जा रही हैं। कस्टमर्स डेली अपने मन मुताबिक ज्वेलरी की बुकिंग करा रहे हैं। इस बार गोल्ड का रेट भी बहुत हाई नहीं है।

संतोष अग्रवाल, ओनर

हरे कृष्ण ज्वेलर्स, भेलूपुर