- दीपावली को लेकर हर कोई जुटा तैयारी में, फड़ भी है सजने को तैयार

-शुभ की आस संग मार्केट में पहली बार आई गोल्ड कोटेड ताश की गड्डी

- गोल्डेन कलर के पत्तों पर बने हुए हैं रंग-बिरंगे गुलाम, बेगम व बादशाह

VARANASI :

हर दीवाली शुभ की आस में लोग फड़ जमाते हैं। फड़ पर माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए तरह-तरह के टोटके भी आजमाये जाते हैं लेकिन किस्मत उसकी की जगती है जिसपर माता लक्ष्मी मेहरबान होती है। इसी मेहरबानी को हासिल करने और मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए इस दीवाली लोग सोने के ताश के पत्तों संग फड़ जमाने की तैयारी में हैं। ये ताश के पत्ते इस दीवाली मार्केट में खूब डिमांड में हैं।

लोगों की हैं पहली पसंद

दीपावली के दौरान घर में सुख-समृद्धि की चाहत और मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए लोग कई तरीके आजमाते हैं। कोई सोना खरीदता है तो कोई नये कपड़ों संग पूजा में बैठता है। वहीं कुछ लोग जुआं खेलकर शुभ की आस करते हैं। लेकिन खास बात यह है कि अब तक जुएं के फड़ पर नॉर्मल प्लास्टिक कोटेड ताश के पत्ते यूज होते थे लेकिन इस दीवाली इन ताशों की जगह मार्केट में मौजूद हैं सोने और चांदी के ताश। बिल्कुल नॉर्मल ताश की तरह दिखने वाली इन ताशों की सुनहरी गड्डी आपको गोदौलिया से कोदई चौक जाने वाले रास्ते में मौजूद किसी भी ज्वेलरी शॉप पर आसानी से मिल जायेगी। दीपावली के मौके को देखते हुए मार्केट में आई ये सुनहरी गड्डी लोगों को खूब भा रही है। इस ताश को सेल करने वाले ज्वेलरी कारोबारी रवि वर्मा बताते हैं कि दीवाली पर लोग अमूमन सोने व चांदी के सिक्कों को ही परचेज करते हैं। फिर भी ताश खेलकर अपनी किस्मत को जगाने में जुटे रहते हैं। इसीलिए इस बार मार्केट में कुछ अलग लॉन्च करने की चाहत में गोल्ड कोटेड ताश की गड्डी आई है। ये प्लेइंग का‌र्ड्स पूरे भ्ख् पत्तों के साथ सुनहरे कलर में अवेलेबल हैं। इसके रेट भी एक हजार रुपये से ढाई हजार रुपये तक होने के चलते लोग इसे अपने लिए तो खरीद ही रहे हैं, साथ में अपनों को गिफ्ट देने के लिए भी परचेज कर रहे हैं। वहीं एक अन्य दुकानदार गोविन्द सेठ का कहना है कि इस ताश की गड्डी की डिमांड अच्छी खासी है।