एकमात्र कोष प्रबंधक

अनिल अंबानी की अगुवाई वाले समूह रिलायंस कैपिटल एसेट मैनेजमेंट (आरसीएएम) ने एक बड़ा कदम उठाया है। आरसीएएम की मूल कंपनी रिलायंस कैपिटल ने ऐलान किया है कि वह वैश्विक कंपनी गोल्डमैन साक्श को अधिग्रहण करने जा रही है। जिसमें उसका 7,132 करोड़ रुपये की प्रबंधन अधीन परिसंपत्ति के साथ गोल्डमैन साक्श की सभी 12 म्यूचुअल फंड योजनाओं पर अधिग्रहण हो जाएगा। कंपनी का कहना है कि उसने गोल्डमैन साक्श के भारत में म्यूचुअल फंड कारोबार को नगद 243 करोड़ रुपये खरीद लिया है। सबसे खास बात तो यह है कि इस अधिग्रहण के बाद से रिलायंस म्यूचुअल फंड सरकार की महत्वाकांक्षी सेंट्रल पब्लिक सेक्टर इंटरप्राइजेज (सीपीएसई) एक्सचेंज ट्रेडेड फंड की एकमात्र कोष प्रबंधक के रूप में जानी जाएगी।

ईटीएफ का काम

रिलायंस कैपिटल अनिल अंबानी की अगुवाई वाले रिलायंस समूह की वित्तीय सेवा इकाई के रूप में जानी जाती है। कहा जा रहा है कि इस अधिग्रहण से एक बात तो साफ है कि इससे रिलायंस समूह के आरसीएएम की स्थिति मजबूत और ज्यादा मजबूत हो जाएगी। वहीं यह भी है कि पिछले कुछ सालों में यहां से दूसरी कंपनियों की तरह ही भारतीय म्यूचुअल फंड उद्योग से एक और विदेशी कंपनी बाहर अपना किनारा कर रही है। गौरतलब है कि गोल्डमैन साक्श ने भारतीय म्यूचुअल फंड उद्योग में 2011 में कदम रखा था। उसने बेंचमार्क म्यूचुअल फंड का 120 करोड़ रुपये में अधिग्रहण किया था। इतना ही नहीं गोल्डमैन साक्श पिछले साल से सीपीएसई ईटीएफ के प्रबंधन का काम भी संभाल रही थी। जिससे सरकार ने भी विनिवेश कार्यक्रम के तहत 10 केंद्रीय उपक्रमों में अपनी हिस्सेदारी बेचने के बाद करीब 4,000 करोड़ रुपए जुटाये हैं।

inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk