शाहपुर सब स्टेशन पर लगेगा 5 एमवीए का नया ट्रांसफार्मर

शाहपुर सब स्टेशन से जुड़े कंज्यूमर्स को ओवरलोडिंग के चलते बार-बार होने वाली बिजली कटौती से जल्द मुक्ति मिल जाएगी। कॉर्पोरेशन द्वारा सब स्टेशन पर 5 एमवीए का नया ट्रांसफार्मर लगाने की तैयारी की जा रही है। जिसके बाद शाहपुर एरिया को 2 से 3 घंटे अतिरिक्त बिजली मिलेगी। अभी तक शाहपुर सब स्टेशन पर 8 एमवीए का एक ट्रांसफार्मर लगा था, जिससे 14 से 16 घंटे बिजली सप्लाई होती थी।  

जंगल तिकोनिया में बनेगा पादरीबाजार का सब स्टेशन

दो साल पहले सिटी में छह सब स्टेशन बनाने के लिए यूपी पॉवर कॉर्पोरेशन ने परमिशन दी थी, लेकिन पादरी बाजार में जमीन न मिलने के कारण मामला फंस गया था। तीन माह पहले जंगल तिकोनिया में जमीन मिलने के बाद काम शुरू हुआ है। उम्मीद है कि मई तक सब स्टेशन से सप्लाई शुरू हो जाएगी। एसडीओ शाहपुर का कहना है कि 70 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। बाकी काम जल्द पूरा हो जाएगा।

बक्शीपुर और तारामंडल एरिया में नहीं होगा लो वोल्टेज

दो माह पहले शुरू हुआ मोहद्दीपुर 132 केवीए सब स्टेशन से तारामंडल और बक्शीपुर सब स्टेशन तक नई लाइन बिछाने का काम पूरा हो गया है। अब टेस्टिंग के बाद इस नई लाइन से सप्लाई शुरू कर दी जाएगी। इससे बक्शीपुर और तारामंडल एरिया के कम से कम 25 हजार घरों को लो वोल्टेज जैसी प्रॉब्लम से निजात मिल जाएगी। बक्शीपुर के एक्सईएन एमएन गोयल का कहना है कि पहले एक लाइन थी, जिससे उस पर लोड अधिक हो जाता था। एक और लाइन हो जाने से ओवरलोडिंग की प्रॉब्लम से राहत मिल सकेगी।

अब शाहपुर एरिया को लो वोल्टेज से निजात मिल जाएगी क्योंकि वहां नया ट्रांसफार्मर लगेगा। साथ ही पादरी बाजार में नया सब स्टेशन बनाया जा रहा है।

एसपी पांडेय, एसई महानगर विद्युत वितरण निगम