अपनी हेल्थ और फिटनेस को मेंटेन रखने के लिए साइकिलिंग और जॉगिंग कितनी इम्पॉर्टेंट है। यह तो हम सब जानते हैं लेकिन शहर की भीड़ भाड़ के बीच खुशनुमा माहौल में साइकिलिंग और जॉगिंग करने का मौका हमें नहीं मिल पाता। कुछ ऐसा ही हाल था मुंबई के तमाम फिटनेस फ्रीक्स समेत बॉलीवुड स्टार सलमान खान का। वजह आप जानते ही होंगे, कि सलमान खान को भी साइकिलिंग का बड़ा शौक है। कभी कभी वो अपने कई सारे बॉडीगार्ड्स के साथ मुंबई की सड़कों पर साइकिल लेकर निकल पड़ते हैं। हाल ही में सलमान साइकिल चलाते हुए शाहरुख के घर के सामने से भी गुजरे थे। हो सकता है कि आने वाले दिनों में वो भी इस ट्रैक पर साइकिलिंग और जॉगिंग करते दिखाई दें।

 

देश और मुंबई का सबसे लंबा यह साइकिल और जॉगिंग ट्रैक मुलुंड से एंटॉप हिल तक जाएगा। 39 किलोमीटर लंबा यह ट्रक 10 मीटर चौड़ा होगा। ताकि साइकिलिंग के साथ-साथ वॉक करने वालों को भी कोई परेशानी ना हो। MCGM यानी म्यूनीसिपल कॉरपोरेशन ऑफ ग्रेटर मुंबई द्वारा बनाए जाने वाले 300 करोड़ के इस प्रोजेक्ट का नाम है ग्रीन व्हील्स एलॉंग ब्लू लाइन। इस प्रोजेक्ट को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी अप्रूव कर दिया है। यह साइकिलिंग और जॉगिंग ट्रैक ईस्ट मुंबई को सेंटर मुंबई से जोड़ेगा। देश के सबसे लंबे साइकिल ट्रैक के रास्ते में पड़ेंगे 9 रेलवे स्टेशन, 7 मेट्रो रेल स्टेशन, 4 एंट्री एग्जिट प्वाइंट,  एक बायोडायवर्सिटी कॉरिडोर, एक बॉलीवुड वॉक और भी बहुत कुछ।

सलमान खान के लिए खुशखबरी! मुंबई में बन रहा है देश का सबसे लंबा और शानदार साइकिलिंग ट्रैक

 

इस साइकल और जॉगिंग ट्रैक प्रोजेक्ट के पहले फेस में 3 से 5 किलोमीटर का ट्रैक अक्टूबर से बनना शुरु हो जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि डेढ़ साल यानी तकरीबन 18 महीनों के भीतर यह फेज पूरा हो जाएगा। मुंबई में रहने वाले सभी हेल्थ फ्रीक्स के लिए यह प्रोजेक्ट वाकई शानदार है। और यह जानकर वे सभी लोग खुश भी हैं।

 

यह तो मुंबई की बात रही। अब अगर आपके शहर में भी कोई अच्छा साइकिल ट्रैक नहीं है, फिर भी आप साइकिलिंग करना चाहते हैं। तो जनाब परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि दैनिक जागरण आई नेक्स्ट आपके शहर में लेकर आ रहा है Bikeathon Reloaded 9.0। हेल्थ और फिटनेस के दीवानों को क्रेजी बनाने वाला यह मेगा इवेंट आपके शहर में कब और कहां होगा और आप कैसे इसमें पार्टीसिपेट कर सकते हैं। यह सभी कुछ जानने और रजिस्टर करने के लिए क्लिक करें। Bikeathon में कैसा दिखता है साइकिलिंग का क्रेज, देखिए इस वीडियो में।

 

 

 

अपने मॉर्निंग अलार्म को Snooze करने वालों के लिए ही है ये खबर, पढ़ लो बाद में पछताना न पड़े

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

National News inextlive from India News Desk