अभी कुछ ही देश कर रहे हैं इस्तेमाल

टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड की इस नई पहल से इसके घरेलू ग्राहकों को बिजली आपूर्ति बाधित होने के बारे में कंपनी को बताना नहीं पड़ेगा। इसका कारण है कि हर ग्राहक के पावर सप्लाई पर एक कम्यूनिकेशन नेटवर्क की मदद से वास्तविक समय पर निगरानी की जाएगी। वैसे यहां बताना जरूरी होगा कि अभी इस टेक्नीक का इस्तेमाल कुछ ही देश कर रहे हैं। वहीं यहां अब इसकी शुरुआत दिल्ली से हुई है।

ऐसा कहते हैं अधिकारी

इसको लेकर Tata Power Delhi Distribution Ltd (TPDDL) के सीईओ और प्रबंध निदेशक प्रवीर सिन्हा ने बताया कि ग्राहक अपने फोन में एक ऐप का इस्तेमाल करके कभी भी बिजली की खपत और चालू वित्त वर्ष में किसी भी अवधि में बीते साल की तुलना में उपभोग का ब्योरा सरीखी बातें जान पाएंगे। उन्होंने ये भी बताया कि स्मार्ट मीटर और कम्यूनिकेशन नेटवर्क परियोजना के लिए दुनिया भर से प्रौद्योगिकी ली जा रही है। इसके लिए जनरल इलेक्ट्रिकल्स, आईबीएम सरीखी कंपनियों की मदद भी ली जा रही है।

टाटा पावर के ग्राहक अब जल्‍द ही जान पाएंगे अपनी दैनिक बिजली खपत

पहली बार की जा रही है लागू

प्रवीर सिन्हा ने ये भी बताया कि यह दिल्ली में इनके ग्राहकों के लिए अपने आप में एक नया अनुभव होगा। उन्होंने ये भी बताया कि इस तरह की महत्वाकांक्षी परियोजना देश में पहली बार लागू की जा रही है। उनका कहना था कि अप्रैल 2018 तक उनका 2.5 लाख ग्राहकों को इसका फायदा दिलाने का लक्ष्य है। फिलहाल इस सेवा को अगले साल की शुरुआत में लागू किया जाएगा।

Business Newsinextlive fromBusiness News Desk

Business News inextlive from Business News Desk