-जिनका बकाया है वे भू-अर्जन डिपार्टमेंट की ऑफिस में बैंक पासबुक की फोटो कॉपी जमा करें

-क्षतिग्रस्त मकान वालों को भी जल्द मिलेगा मुआवजा

PATNA: लंबे इंतजार के बाद मंगलवार को दीघा वासियों को मुआवजे की बांकी राशि मिली। वहीं, जिन लोगों की जमीन बाद में अधिगृहीत की गयी थी उन्हें मुआवजे की राशि का अस्सी परसेंट ही दिया गया। इसमें भी कुछ लोग फिलहाल वंचित ही हैं।

चेक अकाउंट में जमा किया गया

मंगलवार को आठ-दस वैसे लोगों को मुआवजा मिला जिनका बीस परसेंट रुपए बांकी था। बची हुई राशि का चेक संबंधित आदमी के अकाउंट में जमा कर दिया गया है। भू-अर्जन ऑफिस में जिन लोगों का अकाउंट नंबर नहीं था उनके खाते में चेक नहीं डाला गया है। ऑफिसर्स ने वैसे लोगों से अपील की है कि वे अपने पासबुक का फोटो कॉपी जल्द से जल्द भू-अर्जन ऑफिस में जमा करें। भुटाई चौधरी, रामधनी देवी और धर्मशीला देवी के बैंक अकाउंट में मुआवजे का अस्सी परसेंट रकम का चेक मंगलवार को जमा कर दिया गया है। भुटाई चौधरी ने कहा कि पूरा मुआवजा नहीं मिला है, पता नहीं ये लोग कब देंगे।

नियमानुसार अस्सी परसेंट राशि का चेक तीनों के अकाउंट में जमा कर दिया गया है। बाकी रुपए भी समय पर मिल जाएगा। जिन लोगों का मकान क्षतिग्रस्त हुआ है, उन्हें भी जल्द ही मुआवजा मिलेगा।

-डीपी विद्यार्थी, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर