कुछ कैदियों को मिल सकता है रिहाई का तोहफा

अच्छे बंदियों पर सरकार मेहरबान

- शासन ने मांगी अच्छे आचरण, बीमार व बुजुर्ग बंदियों की लिस्ट

-जेल प्रशासन लिस्ट बनाने में लगा, मिल सकती है राहत

Meerut : जेल में बीमार, बुजुर्ग व अच्छे आचरण वाले बंदियों पर सरकार मेहरबान होती दिखाई दे रही है। शासन ने जेल से ऐसे कैदियों की लिस्ट मांगी है जो जेल में बीमार है या बुजुर्ग हो गए है। उन्हें सरकार मेडिकल के आधार पर राहत देने के मूड में है।

150 बंदी है बीमार

वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ.विधुदत्त पांडे ने बताया कि शासन ने जेल में गंभीर रोगों से पीडि़त, बुजुर्ग, अच्छे आचारण वाले सजायाफ्ता बंदियों की लिस्ट मांगी है, जिससे मेडिकल बोर्ड बिठाकर उनको राहत दी जा सके। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में अभी 150 बंदी गंभीर रूप से पीडि़त है। उनकी लिस्ट शासन को भेजी जाएगी। शासन से रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

इन्हें िमलेगा लाभ

- जेल में बीमार या बुजुर्ग सजायाफ्ता बंदी

- ऐसे अच्छे आचरण वाले बंदी जिनकी सजा पूरी हो चुकी है, लेकिन जुर्माना के रुपये नहीं है।

- छोटे- छोटे केसों में बंद अन्य प्रदेशों के बंदी, जिनके पास जमानत कराने के रुपये नहीं है। उनकी जमानत भी कराइर्1 जाएगी।

पहले भी हो चुकी है रिहाई।

इससे पहले भी प्रदेश में बीमार व अच्छे आचरण वाले कैदियों की रिहाई कराई जा चुकी है। वहीं, 26 जनवरी और 15 अगस्त को भी बंदियों की रिहाई हो चुकी है।

शासन के आदेश पर काम शुरू हो गया है। सभी बीमार, बुजुर्ग व अच्छे आचरण वाले बंदियों की लिस्ट बनाकर शासन को भेजी जा रही है।

-डॉ। विधुदत्त पांडे

वरिष्ठ जेल अधीक्षक