- 24 घंटे में अधिकतम तापमान पहुंचा 37 डिग्री सेल्सियस पर, पूरा दिन चला धूप छांव का खेल

- अभी बूंदाबांदी के हैं पूरे चांस

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

कई दिनों से आसमान से बरस रही आग के बीच मंगलवार शाम से बदले मौसम के आगे गर्मी पस्त दिखी। लोग गर्मी का असर कम होने के कारण घरों से बाहर निकले। अपने रोजमर्रा के काम निबटाये और भगवान से बस यही प्रार्थना की प्लीज ऐसे ही बनाये रखिये मौसम को। बुधवार को सुबह आसमान में काफी देर तक बादलों का डेरा बना रहा मगर बादलों से बूंदें नहीं गिरीं। कई बार लगा कि बदरा अब बरसेंगे लेकिन लोकल हीटिंग भारी पड़ गई और बादल गुम हो गए। मंगलवार रात हुई हल्की बूंदाबांदी से वातावरण में नमी बढ़ी तो उमस ने भी अपना असर दिखा। फिर भी लोग गर्मी कम होने से खुश दिखे। मौसम विज्ञानियों के मुताबिकअभी मौसम का मिजाज एक दो दिनों तक ऐसे ही रहेगा और हो सकता है कि गुरुवार को बूंदाबांदी संग आंधी आये।

लोकल हीटिंग पड़ रही है भारी

मौसम विज्ञानी प्रो। एसएन पांडेय का कहना है किहवा का रुख पुरवा है और बंगाल की खाड़ी से लगातार नमी पहुंच रही है। इधर लोकल हीटिंग भी हो रही है। मौसम के इस मिजाज को देखते हुए यह उम्मीद बंधती हैं कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में अभी बूंदाबांदी, कड़क चमक हो सकती है। दो दिनों से बदले मौसमी मिजाज और हल्की बारिश के चलते वातावरण में नमी बढ़ने से अधिकतम आ‌र्द्रता 63 से 62 फीसद हो गई है लेकिन न्यूनतम आ‌र्द्रता का स्तर 31 से 41 फीसद पर पहुंच गया है। जिसके कारण उमस परेशान कर रही है। अधिकतम तापमान शून्य दशमलव 2.5 डिग्री गिरकर 39.5 से 37 डिग्री सेल्सियस हो गया है। न्यूनतम तापमान शून्य दशमलव आठ डिग्री बढ़कर 25.6 से 26.4 डिग्री सेल्सियस हो गया।

कुछ यूं है मौसम की चाल

डेट अधिकतम न्यूनतम

01 मई 43.0 24.0

02 मई 41.6 24.5

03 मई 39.5 25.6

04 मई 37.0 26.4