राहुल द्रविड़ ने आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की। द्रविड़ ने कहा, ‘‘मैंने क्रिकेट में बहुत अच्छा समय गुजारा लेकिन अब नई पीढ़ी के आगे आने और नया इतिहास बनाने का समय है.’’

महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने ‘द वाल’ के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ को सलाम करते हुए कहा कि उन जैसा कोई दूसरा अन्य क्रिकेटर नहीं हो सकता.  तेंदुलकर ने कहा, ‘‘केवल और केवल एक ही राहुल द्रविड़ हो सकता है। कोई दूसरा नहीं हो सकता। मुझे ड्रेसिंग रूम और क्रीज पर राहुल की कमी खलेगी.’’

Rahul wife Vijeta

भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज द्रविड ने आज बेंगलूर में विशेष प्रेस कान्फ्रेंस बुलाई जिसमें उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की।

अरुण लाल ने कहा, ‘‘द्रविड़ न सिर्फ महान क्रिकेटर था बल्कि इस खेल का एक दूत, आदर्श और भद्रजन था। युवाओं को उनके नक्शेकदम पर चलना चाहिए.’’

आस्ट्रेलिया के कार्यवाहक कप्तान शेन वाटसन ने राहुल द्रविड़ की तारीफ की और इस भारतीय बल्लेबाज को असाधारण खिलाड़ी बताते हुए कहा कि वह अभी तक जितने भी क्रिकेटरों से मिले हैं, वह उन सबमें विनम्र हैं.  द्रविड़ उनकी इंडियन प्रीमियर लीग की राजस्थान रायल्स की फ्रेंचाइजी के कप्तान हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं राहुल से जुडक़र सचमुच खुद को भाग्यशाली महसूस करता हूं। वह शायद सबसे शानदार खिलाड़ी हैं। मैं अभी तक क्रिकेट में जितने भी खिलाडिय़ों से मिला हूं, उनमें वह सबसे विनम्र हैं।

 उन्होंने कहा, ‘‘मैं भाग्यशाली हूं कि वह राजस्थान की टीम का कप्तान है तो मैं उनसे जितना भी चाहे क्रिकेट के बारे में बात करना जारी रखूंगा। मुझे उससे बात करना पसंद है.’’

Cricket News inextlive from Cricket News Desk