1- ओरियो पर म्यूजिक क्वालिटी होगी Superb

एंड्राएड ओरियो पर म्यूजिक की क्वालिटी आपको सराउंड साउंड सुनने का एहसास कराएगी। वजह यह है कि गूगल को डोनेशन में मिले Sony के LDAC codec की बदौलत एंड्राएड ओरियो पर प्ले किया जाने वाला साउंड काफी कम मेमोरी वेट में बेहतरीन ऑडियो क्वालिटी जनरेट करेगा।

google oreo पर हैंग नहीं होंगे स्‍मार्टफोन,इसके ये 10 फीचर्स आपके फोन को बना देंगे सुपरफास्‍ट

 

2- कैमरा ऐप होगी और मजेदार

गूगल, एंड्राएड ओरियो पर यूज होने वाली कैमरा ऐप को और भी ज्यादा मजेदार और पावरफुल बनाने में जुटा है। एंड्राएड ओरियो पर अब यूजर्स एक क्लिक पर 50 परसेंट जूम कर पाएंगे। इसके अलावा कैमरा ऐप में फोटो और वीडियो मोड को इंटरचेंज करने के लिए अलग से एक बटन दिया होगा, जबकि अभी यूजर्स स्वैप करके कैमरा मोड चेंज करते हैं।

 

3- बैंकग्राउंड ऐप पर कंट्रोल

Android Oreo स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस और बैट्री लाइफ को पहले से काफी बेहतर बना देगा।
वजह यह है कि ओरियो स्मार्टफोन के बैकग्राउंड में चलने वाली ऐप्स पर जबरदस्त कंट्रेाल रखेगा, जिससे फोन स्पीड और बैट्री लाइफ पहले से बेहतर रहेगी।

 

दुनिया का यह इकलौता 4G स्मार्टफोन मच्छर भी भगाता है, खूबियां जानकर खुश हो जाएंगे

4- पिक्चर इन पिक्चर मोड

एंड्राएड ओरियो में मौजूद है पिक्चर इन पिक्चर ऑप्शन। यानि कि अब यूजर यूट्यूब पर अपना मनपसंद वीडियो देखे वक्त भी जीमेल पर कोई मेल भेजते सकता है। कहने का मतलब यह है कि अब एंड्राएड स्मार्टफोन अब पूरी तरह से मल्टीटास्किंग वाला हो गया है, जो एक वक्त पर कई काम एक साथ कर सकता है।

google oreo पर हैंग नहीं होंगे स्‍मार्टफोन,इसके ये 10 फीचर्स आपके फोन को बना देंगे सुपरफास्‍ट

 

5- ऐप नोटिफिकेशन एण्ड डॉट्स फीचर्स

Android Oreo पर यूजर, ऐप नोटिफिकेशन को अलग अलग ऐप के लिए आसानी से मैनेज कर सकते हैं। उन्हें फोन के कॉमन नोटिफिकेशन ऑप्शन से एक जैसी सेटिंग्स नहीं लगानी होगी। इसके अलावा जिस ऐप में नोटिफिकेशन वेटिंग में होंगे, उस ऐप के आइकन पर डॉट्स दिखाई देंगे।

 

अब बाइकर्स को ट्रैफिक जाम से बचाएगा Google मैप, स्मार्टफोन यूजर्स को मिलेंगी ये नई सुविधाएं


6- ऑटोफिल ऑप्शन से काम होगा आसान

एंड्राएड ओरियो के नए वर्जन में यूजर को ऑटोफिल एपीआई ऑप्शन मिलेगा। जो पासवर्ड मैनेजर के द्वारा तमाम तरह के पासवर्ड और बड़े फॉर्म्स को ऑटोमेटिक भर जाने की सुविधा देगा। यानि कि कोई भी रुटीन पेज को फिल करने में अब यूजर का काफी वक्त बचेगा।


आपके फोन में हैं ये बेस्ट एंड्राएड ऐप्स? 2017 में Google टॉप पर रहीं ये ऐप्स और गेम्स

7- आइकन का बदलेगा आकार और स्टाइल

अब तक एंड्राएड फोन पर दिखने वाले ऐप आइकन चौकोर आकार के ही होते थे, पर एंड्राएड ओरियो पर यूजर को अब बहुत ही नई नई डिजाइन वाले आइकन देखने को मिलेंगे।

google oreo पर हैंग नहीं होंगे स्‍मार्टफोन,इसके ये 10 फीचर्स आपके फोन को बना देंगे सुपरफास्‍ट

 

8- कीबोर्ड नेवीगेशन होगा शानदार

गूगल का मानना है कि ज्यादातर यूजर्स किसी ऐप के भीतर या अलग अलग ऐप के बीच नेवीगेशन के लिए कीबोर्ड इस्तेमाल करना अधिक पसंद करते हैं। इसलिए Android Oreo पर टैब बटन और ऐरो की वाला फास्ट नेवीगेशन दिया गया है, जो यूजर का काम आसान बना देगा।

 

बड़ी काम की हैं भारत सरकार की ये टॉप 5 ऐप, यूज करने से पहले जान लीजिए फायदे

 

9- इमेज ऐप्स में दिखेंगे हाईक्वालिटी कलर्स

गूगल के एंड्राएड ओरियो OS में इमेज से जुड़ी सारी ऐप्स में कलर्स की क्वालिटी पहले से काफी बेहतर हेाने वाली है। Adobe RGB और Pro Photo RGB जैसे स्टैंडर्ड कलर प्रोफाइल जोड़कर गूगल एंड्राएड स्मार्टफोन की पिक्चर क्वालिटी को और भी जानदार बनाने में जुटा है।

Technology News inextlive from Technology News Desk