स्ट्रीट व्यू टेक्नॉलॉजी का इस्तेमाल हुआ
कहा जाता है 'सीइंग इज बिलीविंग', और जब हमारे शानदार मॉन्युमेंट्स की खूबसूरत तस्वीरें ऑनलाइन अवेलेबल होंगी तो कौन भला यहां आने से खुद को रोक पाएगा. गूगल ने अपने एक स्टेटमेंट में कहा कि वह 76 आइकॉनिक इंडियन हेरिटेज की फोटोगैलरी ऑनलाइन की हैं. इस काम में एएसआई (ऑर्किओलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया) गूगल की मदद की है. एएसआई कंपनी को मॉन्युमेंट्स की रेअर फोटो अवेलेबल कराई हैं. फोटोगैलरी को बनाने के लिए 'स्ट्रीट व्यू टेक्नॉलॉजी' का इस्तेमाल किया गया है. ये तस्वीरों गूगल की साइट गूगल कल्चरल इंस्टीट्यूट(जीसीआई) पर देखी जा सकती हैं. इस लांच के साथ ही अब एएसआई की 100 से ज्यादा साइट्स ऑनलाइन विजिट की जा सकेंगी.

टूरिज्म आएगा बूम
इसके साथ ही इंडिया के टूरिज्म में काफी बढ़ावा होने की उम्मीद है. ये तस्वीर ऑनलाइन होने से दुनिया के हर कोने में लोग भारत के हेरिटेज के बार में जान पाएंगे. देश में टूरिज्म से लाखों डॉलर की इनकम होती है. इतना ही नहीं अब इंडिया की कई आर्ट्स और आर्काइवल इंस्टीट्यूशन भी जीसीआई की वेबसाइट पर अपने नए एक्जीबिशन और आर्ट गैलरी शो-केस कर सकेंगे. कुल मिलाकर यह इंडिया के आर्ट, कल्चर और हेरिटेज के फेम को दूर-दूर तक ले जाएगा.

Hindi News from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk