मॉल में बताएगा रास्ता

इस मैप की हेल्प से स्मार्टफोन यूजर्स मॉल में घूमते हुए अपनी पसंदीदा ब्रांड की शॉप और मूवीज सेक्शन सर्च कर सकते हैं. इस प्रोजेक्ट में गूगल मैप्स की टीम ने गुड़गांव के एम्बियंस मॉल और दिल्ली के सेलेक्ट सिटी वॉक मॉल का इंडोर मैप अपने डाटाबेस में लोड किया है. इस एप की हेल्प से आप अपने शहर के मॉल्स को भी देख सकते हैं.

देखें : कानपुर का जेड स्क्वायर मॉल

बिलकुल फ्री होगी सर्विस

इस सर्विस को यूज करने के लिए आपको एक नई एप डाउदलोड करने और पैसे देने की जरुरत नही होगी. आप इस सर्विस को अपने स्मार्टफोन की गूगल एप से ही यूज कर सकते हैं. आपको बस अपने शहर के मॉल को जूम करके देखना है और आउटडोर मेप के बाद इंडोर मेप आ जाएगा. इंडोर मैप्स में आप मॉल में अवेलेब ल शॉप्स और मूवी हॉल्स के बारे में जानकारी ले सकते हैं. इस सर्विस से आप किसी शॉप का फोन नम्बर और ईमेल आई डी भी प्राप्त कर सकते हैं.  

कैसे काम करता है इंडोर मैप

कम्पनी का कहना है कि आजकल शॉपिंग मॉल्स एक ऐसे डेस्टिनेशन के रूप मे उभर रहें जहां शॉपिंग, मूवीज, गेमिंग और डाइनिंग भी की जा सकती है. इसलिए यह डेस्टिनेश्ांस एरिया में काफी बड़े होते हैं. इंडोर एप सर्विस की हेल्प से आप आसानी से किसी भी मॉल में बिना टाइम वेस्ट किए घूम सकते हैं.

Technology News inextlive from Technology News Desk