animal noises करना होगा सर्च
गूगल आमतौर पर एडल्ट के लिए कोई न कोई नया फीचर्स रिलीज करता रहता है। लेकिन इस बार कंपनी ने छोटे बच्चों को ध्यान में रखते हुए उन्हें पढ़ाई का नया तरीका उपलब्ध करवाया है। रिपोर्ट के मुताबिक गूगल ने animal noises का एक फीचर एड किया है। जिस पर सर्च करते ही हर तरह के जानवर की आवाजें बच्चों को सुनाई जा सकती हैं। यानी कि पैरेंट्स के साथ-साथ अब बच्चे भी स्मार्ट बनने वाले हैं।

19 जानवरों को किया एड
इस नए फीचर के जरिए यूजर्स को सिर्फ आसान भाषा में सर्च करना होगा। जैसे कि 'What does the dog say' इसके बाद आप उसकी आवाज सुन सकते हैं। कंपनी ने इलस्ट्रेशन के जरिए इसमें 19 जानवरों को एड किया है। जिसमें कि zebra, ape, cat, lion, moose, owl, pig, cow, duck, elephant, horse, raccoon, bowhead whale, humpback whale, wolf, rooster, sheep, tiger and a turkey शामिल हैं।

inextlive from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk