1. हर्षा भोगले: आपने अपना पहला फोन कब खरीदा?
सुंदर पिचाई: स्मार्टफोन

2. हर्षा भोगले: कोई भी।  
सुंदर पिचाईः 1995 में मोटोरोला स्टार टीएसी 1995, पहला स्मार्टफोन 2006 में खरीदा था।

12वीं में सुंदर पिचाई के कितने नंबर आए थे? ऐसे ही 8 सवाल जिनका गूगल के सीईओ से आप चाहेंगे जवाब
3. हर्षा भोगले: आपके पास कितने स्मार्टफोन हैं?
सुंदर पिचाई: मेरे घर में 20-30 स्मार्टफोन होंगे।

4. हर्षा भोगले: क्या कोडिंग अनिवार्य कर दी जानी चाहिए?
सुंदर पिचाई:मुझे नहीं लगता ऐसा किया जाना चाहिए लेकिन इसे बढ़ावा जरूर देना चाहिए।

12वीं में सुंदर पिचाई के कितने नंबर आए थे? ऐसे ही 8 सवाल जिनका गूगल के सीईओ से आप चाहेंगे जवाब
5. हर्षा भोगले: आपका पहला सॉफ्टवेयर प्रोजेक्ट क्या था?
सुंदर पिचाईः कोई शतरंज और उस जैसे खेलों से जुड़ा हुआ।

6. हर्षा भोगले: 12वीं में आपके कितने नंबर आए थे?
सुंदर पिचाईः इतने नहीं कि एसआरसीसी (श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स) में एडमिशन मिल पाता।  

12वीं में सुंदर पिचाई के कितने नंबर आए थे? ऐसे ही 8 सवाल जिनका गूगल के सीईओ से आप चाहेंगे जवाब
7. हर्षा भोगले: 12वीं के अंकों को आप कितना महत्वपूर्ण मानते हैं?
सुंदर पिचाईः इस रूम में कई सारे टीचर्स हैं, इसलिए इसका जवाब देना ठीक नहीं रहेगा।
 
8. हर्षा भोगले: अगले 30 वर्षों में आप गूगल को कहां देखते हैं?
सुंदर पिचाईः मैं यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि अगले 30 वर्षों में भी हम लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी में आने वाली समस्याओं का हल ढ़ूढ़ने पर काम कर रहे हों।

12वीं में सुंदर पिचाई के कितने नंबर आए थे? ऐसे ही 8 सवाल जिनका गूगल के सीईओ से आप चाहेंगे जवाब

inextlive from India News Desk

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk