अगले कुछ हफ्तों में होगा एनाउंसमेंट
रिपोर्ट की मानें, तो कंपनी आने वाले कुछ हफ्तों में अपने प्लॉन का एनाउंसमेंट कर सकती है। गूगल इंडिया और साउथईस्ट एशिया के मैनेजिंग डायरेक्टर राजन अननदान का कहना है कि, कंपनी अपने एंड्रायड वन प्रोजेक्ट का विस्तार करेगी, जिसके तहत इस प्रोजेक्ट को रिबूट किया जाएगा जोकि कुछ हफ्तों में ही डिसाइड हो जाएगा। इसके साथ ही राजने ने यह भी बताया कि, कंपनी ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास एंड्रायड स्मार्टफोन पहुंचाना चाहती है इसमें एंड्रायड वन का रोल अहम हो सकता है।

2,000-3,000 हजार के स्मार्टफोन
राजन अननदान आगे कहते हैं कि, इंडिया में कम कीमत के स्मार्टफोन की मांग थोड़ी ज्यादा है। ऐसे में कंपनी 2 से 3 हजार के बीच की रेंज के एंड्रायड स्मार्टफोन मार्केट में उतारने की प्लानिंग कर रही है। रिपोर्ट की मानें, तो गूगल को इंडिया में थोड़ी दिक्कतें आ रही हैं। जैसे कि गूगल के प्रोडक्ट यू-ट्यूब और मैप के लिए अच्छी इंटरनेट स्पीड चाहिए जबकि भारत में स्लो बैंडविथ मिलती है। ऐसे में कंपनी स्मार्टफोन मार्केट पर जोर दे रही है ताकि लोगों को एक सस्ता और अच्छा स्मार्टफोन उपलब्ध कराया जा सके।

Hindi News from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk