बेहद खुश हैं लोग
सितंबर 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया कैम्पेन के तहत गूगल ने घोषणा की थी की वो भारत के करीब 400 रेलवे स्टेशनों पर अपनी फ्री वाई-फाई सर्विस देगा। अपने इसी कमिटमेंट के चलते जनवरी 2016 में सबसे पहले भारत के फाइनेंशियल कैपिटल मुंबई में गू्गल ने अपनी सर्विस देना शुरू किया। इसके 6 महीने बाद ही गूगल ने अन्य 19 स्टेशनों पर भी ये सुविधा उपलब्ध करा दी। लोग गूगल की सेवा से काफी ज्यादा खुश नजर आ रहें हैं। उनको विश्वास ही नहीं हो रहा है कि इंटरनेट स्पीड इतनी तेज भी हो सकती है। अब तक करीब 1.5 मिलियन भारतीय इस सेवा का आनंद उठा चुकें हैं और सभी का रिएक्शन एक जैसा ही है। गूगल के वाई-फाई की स्पीड 45.2 Mbps है जो कि 3G की स्पीड से भी कई गुना ज्यादा है।
भारतीय रेलवे स्‍टेशनों पर गूगल की फ्री वाई-फाई सेवा ने 3g को भी किया फेल
3जी से भी ज्यादा इस्तेमाल
रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध ये वाई-फाई सेवा 3G से भी कई गुना बेहतर है। गूगल ने बताया की इस फ्री वाई-फाई को एक ग्राहक एक घंटे के लिए ही इस्तेमाल कर सकता है। लेकिन इस लिमिट के बावजूद लोग 15 गुना ज्यादा इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहें हैं। उन्होंने बताया की एक दिन में लोगों ने देश की 3G सेवा को भी इतना इस्तेमान नहीं किया है जितना वो इस फ्री वाई-फाई सर्विस को कर रहें हैं। एक पैसेंजर ने बताया की उसकी ट्रेन सिर्फ पांच मिनट के लिए ही स्टेशन पर रूकी थी लेकिन इस पांच मिनट के अंदर ही उन्होंने कई एचडी वीडियो डाउनलोड कर लिए, फोन अपडेट कर लिया और कई नए ऐप भी इंस्टाल कर लिए। उनका कहना था कि वो उसको विश्वास ही नहीं हो रहा था कि पांच मिनट का वक्त ही काफी है इतना सब कुछ करने के लिए। अब इस बात से ही आप अंदाजा लगा सकते है की कितनी बेहतर स्पीड है इस वाई-फाई की।
भारतीय रेलवे स्‍टेशनों पर गूगल की फ्री वाई-फाई सेवा ने 3g को भी किया फेल
इसके लिए हो रहा यूज
गूगल ने बताया कि लोग इस सर्विस का सबसे ज्यादा इस्तेमाल अपना रिजल्ट चेक करने के लिए, सॉफटवेयर डाउनलोड करने के लिए, फोन अपग्रेड करने के लिए और कई एजुकेशनल इंर्फामेशन लेने के लिए करते हैं। यही नहीं लोग फिल्में, टेलीवीजन शो और पॉर्न डाउनलोड करने के लिए भी इस फ्री पब्लिक वाई-फाई का धड़ल्ले से यूज करते हैं।

National News inextlive from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk