जीतिये गूगल का 'लिटिल बॉक्स चैलेंज' कॉमिपिटिशन

सर्च इंजन वेबसाइट गूगल ने इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर्स (IEEE) के साथ मिलकर 'लिट्ल बॉक्स चैलेंज' नामक एक प्रतियोगिता रखी है. कंपनी ने अपने ब्लॉग पर लिखा है कि इसके तहत आपको को सौर ऊर्जा और पवन ऊर्जा जैसी नवीकरणीय ऊर्जा से पैदा किए गए डीसी करंट को घरों में इस्तेमाल किए जा सकने वाले एसी करंट में बदलने वाला इन्वर्टर बनाना होगा. इसकी खासियत यह होनी चाहिए कि इसका आकार किसी लैपटॉप जितना हो यानी इस समय के इन्वर्टरों के 10वें हिस्से के बराबर. साथ ही यह किलोवॉट स्केल का इन्वर्टर हो और पॉवर डेन्सिटी कम से कम 50 वॉट हो. गूगल ने कहा है कि इस इन्वर्टर को डिजाइन करने वाले को 10 लाख डॉलर यानी लगभग छह करोड़ रुपये का प्राइज दिया जाएगा.

इलिक्ट्रिसिटी सेक्टर का चेहरा बदल देगा ये इनवर्टर

कंपनी का मानना है कि इससे बिजली के क्षेत्र का भविष्य ही बदल जाएगा. ब्लॉग में लिखा गया है कि हमारा मानना है कि सौर पीवी, बैटरी और दूसरे नवीकरणीय स्रोतों के बढ़ते इस्तेमाल के साथ इन्वर्टरों का महत्व बढ़ता जाएगा. कंपनी के अनुसार इन्वर्टरों का आकार छोटा होने से सस्ते माइक्रो ग्रिड बनाने और रिमोट इलाकों तक बिजली पहुंचाने में मदद मिलेगी.

Business News inextlive from Business News Desk