iOS  से कॉपी किए जाएंगे फीचर
खबरों की मानें, तो गूगल इस नए ओएस को काफी आकर्षक बनाना चाहती है. इसीलिए कंपनी ने अपने यूजर्स को नए-नए फीचर्स देने का वादा किया है. एक रिपोर्ट का कहना है कि, नए ओएस एंड्रायड M के कुछ फीचर्स एप्पल के आईओएस से मिलते जुलते होंगे. फिलहाल गूगल फोटो एप को लेकर काफी वर्क कर रही है. इसमें अनलिमिटेड फोटो और वीडियो स्टोरेज देने की तैयारी हो रही है. इसके अलावा फोटो एडिटिंग ऑप्शन को भी इंप्रोवाइज करना चाह रही है.

ब्लैकबेरी 10 की तरह होगा यह फीचर
वेब ब्राउजिंग को लेकर गूगल इस बार काफी अलर्ट है. कंपनी ने क्रोम कस्टम टैब्स को लेकर एक नया फीचर एड कर रही है. जोकि किसी पर्टिकुलर एप को चलाते समय वेबव्यू का काम करेगा. यानी कि आपको अपने फोन के क्रोम ब्राउजर में स्विच किए बिना ही वेबपेज अवेलेबल हो जाएगा. यह क्रोम ब्राउजर आपके एप के साथ-साथ रन करेगा. वैसे यह फीचर ब्लैकबेरी 10 की तरह ही है.  

यह फीचर्स भी जुड़ सकते हैं :-
(1) Android Wear :- जैसा कि सुना जा रहा है कि कंपनी अपने नेक्स्ट एंड्रायड वर्जन पर काफी मेहनत कर रही है. जिसके चलते इसमें कोई कमी नहीं रखी जा रही. वैसे नए ओएस में एंड्रायड वियर के इंटीग्रेशन की उम्मीद की जा रही है. इसका मतलब अब आपको एंड्रायड वियरेबल डिवाइस से कनेक्ट होने के लिए इसके एप को डाउनलोड करके इंस्टॉल नहीं करना पड़ेगा. यह पहले ही इसमें मौजूद होगा.

(2) Fitness :- समय की बढ़ती मांग को देखते हुए स्मार्टफोन अब फिटनेस ट्रेनर का काम करने लगे हैं. जिसके चलते मार्केट में कई फिटनेस वॉचेस आने लगी हैं. इसको देखते हुए कंपनी अपने नए ओएस में फिटनेस से जुड़े कुछ फीचर्स एड कर सकता है.

(3) Battery improvements :- लॉलीपॉप एंड्रायड में सबसे बड़ा ड्रा बैक बैटरी बैकअप है. ज्यादातर सभी एंड्रायड 5.0 यूजर्स इस समस्या से जूझ रहे हैं. ऐसे में कंपनी इस बार बैटरी इंप्रूवमेंट को लेकर काफी अलर्ट है और उम्मीद लगाई जा रही है कि इस नेक्स्ट वर्जन के ओएस में इस समस्या से निजात मिल सके.

(4) Faster updates :- लॉलीपॉप ओएस में कंपनी ने अपडेशन में थोड़ा वक्त लिया था. इसके चलते यूजर्स को काफी दिनों में नया ओएस उपलब्ध हो पाया था. लेकिन इस बार कंपनी अपडेशन प्रोसेस को फॉस्ट करने का मन बना रही है.

(5) Notifications :-  एंड्रायड के लॉलीपॉप वर्जन में नोटिफिकेशन सिंकिंग का ऑप्शन नहीं था. लेकिन कंपनी इस बार मल्टीपल डिवाइस पर नोटिफिकेशन सिंकिंग को उपलब्ध करा सकती है. गौरतलब है कि अभी तक लॉलीपॉप ओएस में नोटिफिकेशन को एक बार स्वाइप करने के बाद, इस अन्य डिवाइस में देख नहीं सकते.

Hindi News from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk