स्पैम से बचाएगा गूगल

गूगल ने अपनी ईमेल सर्विस यूज करने वाले कंपनियों के लिए जीमेल पोस्टमास्टर टूल इजाद किया है। यह टूल ऐसी कंपनियों के लिए फायदेमंद होगा जो एक बार में कई सारे ईमेल अकाउंट होल्डर्स को ईमेल भेजते हैं। कई बार ऐसा होता है कि जीमेल के स्पैम फीचर इतनी अच्छी तरह से काम करते हैं कि इन कंपनियों के ईमेल मार्केटिंग कैंपेन्स की हवा निकल जाती है। ऐसे मेल किसी भी यूजर तक पहुंच ही नहीं पाते। ऐसे में कंपनियों को खासा नुकसान उठाना पड़ता है क्योंकि मार्केटिंग ईमेल भावी ग्राहकों तक पहुंच ही नहीं पाते।

लेकिन अब आएगा बदलाव

गूगल का यह टूल आपको आजादी देगा कि आप आसानी से अपने मार्केटिंग ईमेल के स्पैम बॉक्स में जाने की संभावनाओं को चैक कर सकें। मसलन किसी भी ईमेल में यूज किए गए शब्दों को जांचकर यह पता लगाया जा सकता है कि यह जीमेल के इनबॉक्स में जाएगी या स्पेम बॉक्स में। ऐसे में कंपनियों के लिए यह एक बहुत ही आकर्षक टूल है।

Hindi News from Technology News Desk

Technology News inextlive from Technology News Desk