क्या है हेल्पआउट्स

हेल्पआउट्स एक गूगल की सर्विस है जो हेंगआउट की मेकेनिज्म पर काम करती हैं. यह एक पेड स्किल एक्सचेंज प्लेटफार्म है जहां इंटरनेट यूजर्स अपनी जीमेल आईडी से लॉगिन करके मनचाही सर्विस पा सकते हैं.

कैसे काम करती है हेल्पआउट्स

इस सर्विस को यूज करने के लिए गूगल यूजर्स जीमेल आईडी से लॉगिन कर सकते हैं. यहां पर गूगल यूजर सर्विस लेने वाले और सर्विस ऑफर करने वाले के रुप में इस वेबसाइट को यूज कर सकते हैं. इस वेबसाइट में लॉगिन करने के बाद यूजर्स वन-ऑन-वन एक्सपर्ट से इंटरेक्ट कर सकते है. यूजर्स सर्विस लेने के लिए एक सर्टेन अमाउंट देंगे करेंगे और सर्विस प्रोवाइड करने की कंडीशन में एक सर्टेन अमाउंट प्राप्त करेंगे.

कई लेंग्वेजेज सर्पोट करती है

यह वेबसाइट इंग्लिश्ा, अरेबिक, केटेलन, चाइनीज, क्रोएटिअन, चेक, दानिश्ा, डच, फिन्निश, फ्रेंच , जर्मन, ग्रीक, हिब्रू, हंग्रीयन, इंडोनेशियन, इटेलियन, जेपनीज, कोरियन, माली, और नॉर्विअन आदि लेंग्वेजेज में अवेलेबल है.

Technology News inextlive from Technology News Desk