आयेगा एंड्रायड L
वहीं गूगल की रिपोर्ट के अनुसार HTC, नेक्सस 9 टैबलेट को 16 अक्टूबर को लॉन्च कर सकता है. एंड्रायड L भी इसी दिन रिलीज किया जाएगा. आपको बता दें कि गूगल पहली बार नए नेक्सस फोन्स और टैबलेट्स डिवाइस में OS अपडेट ला रहा है. अक्टूबर के बीच में कई एंड्रॉइड फोन्स की लॉन्चिंग होने वाली है. ऐसा कहा जा रहा है कि HTC, नेक्सस 9 में ट्रीगा (Tegra) K1 प्रोसेसर है. वहीं इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2GB का रैम है. इसके वॉलेंटिक कोड नेम से जाहिर होता है कि यह HTC का यह मल्टीपल टैबलेट होगा.
 
गूगल नेक्सस 5 है शानदार
यूएस टेलीको T-Mobile पहले से ही एंड्रायड फोन में वाई-फाई कॉलिंग सर्विस प्रोवाइड करवा रहा है. वहीं गूगल नेक्सस 5, जो पिछले साल बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया था, आज भी एक बेहतर हैंडसेट माना जाता है. ऐसी भी रिपोर्ट आईं हैं कि गूगल ने एंड्रायड सिल्वर प्रोग्राम के कारण अपनी नेक्सस सीरीज को खत्म कर दिया है. कहा जा रहा है कि नेक्सस 6 अगले महीने आ सकता है.

क्या हो सकते हैं स्पेसिफिकेशन:-
ओएस- Android L
डिस्प्ले- 5.2 इंच
प्रोसेसर- 2.7GHz quad core
रैम- 3GB
मेमोरी- 32GB Internal, 128GB Expandable
कैमरा- 13MP rear camera, 2.1MP Front
बैटरी- not confirm
कीमत- 40,000 Rs (लगभग)

Hindi News from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk