Nexus 5X

कंपनी ने अपने इस नये स्मार्टफोन Nexus 5X में एंड्रायड का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है। इसमें आपको एंड्रायड का लेटेस्ट 'मार्शमैलो' ओएस मिलेगा। एलजी द्वारा बनाए गए इस हैंडसेट में आपको 5.2 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। इसके अलावा अगर इस हैंडसेट के प्रोसेसर पर गौर करें तो इसमें आपको 64-bit 1.8GHz hexa-core processor मिलेगा। वहीं Nexus 5X में आपको 3जीबी रैम मिलेगी। अगर इसकी स्टोरेज क्षमता की बात करें तो इसमें 16/32जीबी की इंटरनल मेमारी मिलेगी। इसमें माइक्रोएसडी कार्ड की कोई सुविधा नहीं है। इसमें आपको 12.3 एमपी का रियर कैमरा मिलेगा, जिसमें की एलईडी फ्लैश होगा। इसके साथ ही 5एमपी का फ्रंट कैमरा भी उपलब्ध है। कनेक्टिविटी में यह आपको 4जी, 3जी, ब्लूटूथ, वाई-फाई और जीपीएस आदि की सुविधा मिलेगी। बैटरी बैक-अप में भी यह काफी जबर्दस्त है। इसमें आपको 2700mAh की बैटरी मिलेगी। Nexus 5X हैंडसेट फिंगरप्रिंट स्कैनर और USB Type-C कनेक्टर से लैस है। इसकी कीमत 25,000 रुपये है।

Nexus 6P

कंपनी ने अपने इस दूसरे स्मार्टफोन Nexus 6P में भी एंड्रायड का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है। इसमें आपको एंड्रायड का लेटेस्ट 'मार्शमैलो' ओएस मिलेगा। हुवाई द्वारा बनाए गए इस हैंडसेट में आपको 5.7 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। इसके अलावा अगर इस हैंडसेट के प्रोसेसर पर गौर करें तो इसमें आपको 64-bit 2.0GHz octa-core processor मिलेगा। वहीं Nexus 6P में आपको 3जीबी रैम मिलेगी। अगर इसकी स्टोरेज क्षमता की बात करें तो इसमें 32/64/128जीबी की इंटरनल मेमारी मिलेगी। इसमें माइक्रोएसडी कार्ड की कोई सुविधा नहीं है। इसमें आपको 12.3 एमपी का रियर कैमरा मिलेगा, जिसमें की एलईडी फ्लैश होगा। इसके साथ ही 8एमपी का फ्रंट कैमरा भी उपलब्ध है। कनेक्टिविटी में यह आपको 4जी, 3जी, ब्लूटूथ, वाई-फाई और जीपीएस आदि की सुविधा मिलेगी। बैटरी बैक-अप में भी यह काफी जबर्दस्त है। इसमें आपको 3450mAh की बैटरी मिलेगी। Nexus 6P हैंडसेट भी फिंगरप्रिंट स्कैनर और USB Type-C कनेक्टर से लैस है। इसकी कीमत 32,800 रुपये है।

गूगल ने लॉन्‍च की nexus सहित 5 बड़ी डिवाइस : जानें सभी के फीचर्स और क्‍यों हैं इतने खास

Chromecast TV

नेक्सस हैंडसेट के साथ ही गूगल ने Chromecast TV डोंगल भी लॉन्च कर दिया है। जोकि एप्पल के टीवी प्लॉन और टच रिमोट को कंपीट करेगा। गूगल के मारियो क्िवरजो के मुताबिक, इस क्रोमकास्ट डोंगल में आप अपने फोन की मदद से एप्स को एक्टेंड कर सकते हैं। जिसके चलते आपका स्मार्टफोन रिमोट का काम करने लगेगा। इसमें वाइ-फाई परफार्मेंस को इंप्रूव किया गया। वहीं बफरिंग स्पीड में भी तेजी आएगी।

hifi dongles

यह डोंगल Chromecast TV का ही एक पार्ट है। जो इंटरनेट से आसानी से कनेक्ट हो सकता है। यह ऑडियो क्रोमकॉस्ट यूजर को साफ आवाज तो सुनाएगा ही, साथ ही स्लो नेट की समस्या को भी खत्म कर देगा।

यह भी पढ़ें : नेक्सस के दो नए स्मार्टफोन हुए लॉन्च

convertible 'supertablet'

गूगल ने इस मौके पर एक टैबलेट भी लॉन्च किया। जो कि convertible 'supertablet' है। यानी कि इसे आप टैबलेट की तरह यूज तो करेंगे ही साथ ही यह लैपटॉप का भी काम करेगा। इसमें कीबोर्ड भी साथ में दिया जाएगा। वैसे आप जब चाहें कीबोर्ड को हटा सकते हैं। क्योंकि यह एक स्ट्रांग मैग्नेट के जरिए अटैच रहता है। इस टैबलेट में आपको 10.2 इंच की स्क्रीन मिलेगा। इसके अलावा 32जीबी इंटरनल मेमोरी भी मिलेगी।

inextlive from Spark-Bites Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk